
अम्बिकापुर। Volleyball Competition: सीतापुर के शासकीय श्यामा प्रसाद मुखर्जी महाविद्यालय में आयोजित परिक्षेत्र स्तरीय महिला बॉलीवाल प्रतियोगिता में श्री साई बाबा आदर्श स्नातकोत्तर महाविद्यालय की टीम उपविजेता रही जबकि जशपुर के जीव्हीबीएसडीजी महाविद्यालय की टीम विजेता रही।
इसे भी पढ़ें- National Unity Day: साई कॉलेज में मना राष्ट्रीय एकता दिवस
खेले गये तीन मुकाबले

साई कॉलेज की क्रीड़ा प्रभारी सोनाली गोस्वामी ने बताया कि पहला लीग मैच शासकीय नवीन गर्ल्स कॉलेज बैकुण्ठपुर, दूसरा मैच राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अम्बिकापुर तथा तीसरा सरस्वती महाविद्यालय अम्बिकापुर के साथ खेला गया।
टीम ने किया शानदार प्रदर्शन

लीग मैच, क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल में टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बनायी। जशपुर की टीम के साथ रोमांचक फाइनल मैंच में टीम उपविजेता रही। टीम की सफलता पर महाविद्यालय प्रबंध समिति विजय कुमार इंगोले, सचिव अजय कुमार इंगोले और प्राचार्य राजेश श्रीवास्तव ने बधाई दी है।
इसे भी पढ़ें- Deepotsav 2025: ज्योति पर्व पर धमाके के साथ दिखी आतिशबाजी की लड़ियां









Users Today : 125

