
-
नि:शुल्क दंत चिकित्सा शिविर में 100 अधिक लोगों की हुई जांच
अम्बिकापुर। Free Dental Camp: श्री साई बाबा आदर्श स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शनिवार को यूथ रेडक्रॉस सोसायटी एवं रेड रिबन क्लब के तत्वावधान में नि:शुल्क दंत चिकित्सा एवं परामर्श शिविर आयोजित हुआ, जिसमें 100 से अधिक लोगों के दांतों की जांच की गयी।
इसे भी पढ़ें- Children’s Day: चाचा नेहरू की जयंती पर विद्यार्थियों के खिले चेहरे
दांतों की नियमति सफाई जरूरी

शिविर में आये विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए रेलवानी डेंटल क्लिनिक की डा. पंखुड़ी रेलवानी ने कहा कि आप के स्वास्थ्य के लिये सबसे ज्यादा जिम्मेदार आपका मुख है। दांतों की नियमित सफाई से लार (स्लाइवा) अच्छे बनेंगे। दांत भोज्य पदार्थों को खाने, चबाने में सहयोग करते हैं। अच्छे से चबा कर खाये हुए भोजन स्वास्थ्य को बेहतर रखते हैं।
ब्रश करने का तरीका बताया

डा. रूही फातिमा ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि दांतों की सफाई सुबह और रात्रि में भोजन के उपरांत अवश्य करनी चाहिए। उन्होंने दांतों के लिए ब्रश करने की विधि से सभी को अवगत कराया। डा. हर्षिता सिंहल दांतों से सम्बंधित जानकारी और स्वास्थ्य से सम्बंधित जानकारी दी।

शिविर के दौरान यूथ रेडक्रॉस सोसायटी एवं रेड रिबन क्लब प्रभारी एल.पी गुप्ता के साथ सहायक प्राध्यापक अभिषेक कुमार, चांदनी व्यापारी, सोनाली गोस्वामी तथा राहुल कुमार गुप्ता, सुशील कुमार गुप्ता, अनुज, आकाश, तृप्ति, जया, पूजा, अभिलाषा, रूपाली, आंचल, अनुषा ने सहयोग किया।
इसे भी पढ़ें- Program at Sain College: योग्यता, क्षमता और प्रस्तुति से बनेगा कॅरिअर









Users Today : 126

