
-
वकील परिषद का संपन्न हुआ शपथ ग्रहण समारोह
-
नवनिर्वाचित पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने ली पद गोपनीयता की शपथ
प्रतापगढ़। Shapath Grahan Samaaroh: हमें अपनी गरिमा व संस्कारों को बनाए रखना चाहिए, बार और बेंच में सामंजस बनाए रखने के साथ ही हमें अपनी सोसाइटी में भी सामंजस बनाए रखना चाहिए। वकील को अच्छे से तैयारियां कर अदालत में अपनी बहस करनी चाहिए, वकील में आवाज न हो वह वकील किस काम का। उक्त बातें गुरुवार को जिला कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित वकील परिषद के शपथ ग्रहण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित करते हुए उच्च न्यायालय इलाहाबाद की न्यायमूर्ति जिले की प्रशासनिक न्यायमूर्ति मंजू रानी चौहान ने कही।
इसे भी पढ़ें- Bar Council Elections: बार काउंसिल प्रत्याशी ने किया जनसंपर्क, मांगा समर्थन
टीम भावना से करना चाहिए काम

उन्होंने कहा कि हम एक टीम है, हमें एक टीम भावना से कार्य करना चाहिए और संवाद की स्थिति बनाए रखना चाहिए। प्रतापगढ़ की अच्छी बात यह है कि यहां पुराने व नये सदस्य मिलकर काम करते हैं। हमें संस्कार प्रतापगढ़ में देखने को मिला है। न्यायमूर्ति ने कहा कि प्रतापगढ़ का नाम क्यों बदनाम है मुझे आज तक समझ में नहीं आया ? किंतु यहां के लिए एक कहावत “ना 100 पढ़ा ना एक प्रताप गढ़ा” विख्यात है।
प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित
उन्होंने कहा कि बाहरी लोगों के प्रति जो प्रतापगढ़ का भय है उसे खत्म करने की कोशिश करना चाहिए। इसके पूर्व न्यायमूर्ति मंजू रानी चौहान ने परिषद के विजयी हुए सदस्यों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। समारोह की अध्यक्षता कर रहे जनपद न्यायाधीश राजीव कमल पांडेय ने आशा जताते हुए कहा कि नई टीम हमें पूरा सहयोग न्यायपालिका को चलाने में करेंगी।
अधिवक्ताओं का पूरा सहयोग मिलता है

उन्होंने कहा कि वकील जब भी मेरे अथवा किसी के समक्ष अपनी बात रखें तो उसके चेहरे पर प्रसन्नता व खुशी का भाव नजर आना चाहिए। इस मौके पर डीएम शिव सहाय अवस्थी ने कहा कि लोकतंत्र का आधार विधि का शासन है, बार और बेंच न्यायपालिका के दो पहिए हैं, इन्हें अलग नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि हमें इस बिंदु पर विचार करना चाहिए कि वर्तमान समय में महत्वपूर्ण संस्थानों में अब अधिवक्ता की भूमिका न के बराबर हो चुकी है ऐसा क्यों ?।
इस मौके पर एसपी दीपक भूकर ने कहा कि हमें यहां पर अधिवक्ता का पूरा सहयोग मिलता है और हमारी तरफ से भी अधिवक्ता का सहयोग रहेगा। हम न्यायपालिका की मदद एक कदम और आगे बढ़कर करेंगे।

इसके पूर्व वकील परिषद के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों में अध्यक्ष इन्दु भाल मिश्र,उपाध्यक्ष राम अवध मौर्य, मंत्री आशीष पांडे,संयुक्त मंत्री रंजय मिश्र,राजकुमार मिश्र, कोषाध्यक्ष विष्णु प्रकाश पांडेय, पुस्तकालय अध्यक्ष कृष्ण प्रसाद पांडेय,ऑडिटर अजय तिवारी के साथ कार्यकारिणी सदस्य चिंतामणि पांडेय,सुरेश नारायण तिवारी,विजय नाथ पांडेय,राजेश्वर प्रसाद तिवारी, ओमप्रकाश गिरी,अवधेश ओझा,राम प्रकाश त्रिपाठी, उमेश पांडेय को प्रशासनिक न्यायमूर्ति श्रीमती मंजू रानी चौहान ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
समारोह को प्रमुख रूप से जिला जज एमएसीपी विजय कुमार,सीजेएम कुमुद उपाध्याय,वरिष्ठ अधिवक्ता रामसेवक त्रिपाठी, वर्तमान अध्यक्ष वकील परिषद इन्दुभाल मिश्र,चुनाव आयुक्त देवेंद्र ओझा वह अन्य लोगों ने संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन वारिष्ठ अधिवक्ता देवानंद त्रिपाठी ने किया। इस मौके पर अपर जनपद न्यायाधीश अजय कुमार,रामलाल व अधिवक्ताओं में विजय शंकर त्रिपाठी, विनोद पांडेय,घनश्याम पांडेय, गिरीश मिश्रा,विवेक त्रिपाठी, परमानंद मिश्रा, प्रदीप चित्राशी सहित अन्य न्यायिक अधिकारी व अधिवक्तागण मौजूद रहे।
इसे भी पढ़ें- Actress Interview: क्षेत्र कोई भी हो, उसका रास्ता मुश्किलों से होकर ही गुजरता है- अभिनेत्री ज्योति सिंह









Users Today : 8

