Home » उत्तर प्रदेश » धर्म-कर्म एवं परोपकारी स्वभाव की थीं पुष्पलता सिंह: सुनीता सिंह नागौर

धर्म-कर्म एवं परोपकारी स्वभाव की थीं पुष्पलता सिंह: सुनीता सिंह नागौर

News Portal Development Companies In India
Social worker Pushpalata Singh,
  • समाजसेविका की पुण्यतिथि पर लगा निःशुल्क स्वास्थ्य कैंप व वितरित हुआ फल

प्रतापगढ़। समाजसेविका पुष्पलता सिंह की प्रथम पुण्यतिथि पर शुक्रवार को नगर क्षेत्र के महुली स्थित वृद्धा आश्रम में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं फल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ समाजसेविका की पुत्रवधू अपर प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय प्रतापगढ़ सुनीता सिंह नागौर ने अपनी सास के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर किया।

इसे भी पढ़ें- Death Anniversary: माता पुष्पलता सिंह की पुण्यतिथि पर विशेष: दान पुण्य और परोपकारी कार्यों से बनाई थी पहचान

परोपकारी स्वभाव की थीं पुष्पलता सिंह 

Social worker Pushpalata Singh,

इस मौके पर अपर प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय सुनीता सिंह नागौर ने कहा कि समाजसेविका पुष्पलता सिंह सदैव धर्म कर्म एवं परोपकारी स्वभाव की रहीं। उनकी वाणी मधुर रही। वे हम सबका सदैव मार्गदर्शन करतीं रही और सत्य व धर्म पर चलकर कार्य करने के प्रेरणा देती रहीं,  इतना ही नहीं वह समाज के जरूरतमन्दों की सहायता के लिए सदैव अग्रणी भूमिका का निर्वहन करती थीं।

मेडिकल कैंप लगा

Social worker Pushpalata Singh,

इस मौके पर उन्होंने चिकित्सक टीम के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि जिस तरह मेडिकल कैंप लगाकर यहां के लोगों को सुविधा दिया है, इसके लिए चिकित्सक अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. जेपी वर्मा, दंत चिकित्सक डॉ. सुधाकर सिंह, नेत्र परीक्षण अधिकारी सीएम शुक्ला, अभिषेक सोनी, डॉ. ज्ञानेंद्र मौर्य, डॉ. आदर्श, फार्मासिस्ट उपेंद्र प्रताप सिंह व उनके अन्य सहयोगीगण साधुवाद के पात्र हैं।

बुजुर्गों को वितरित की दवा

Social worker Pushpalata Singh,

इस मौके पर आयोजित स्वास्थ्य शिविर में चिकित्सक टीम ने वृद्धा आश्रम में रह रहे लगभग अस्सी निराश्रित बुजुर्गों की जांच कर निःशुल्क दवा वितरित की। अंत समाजसेविका पुष्प लता सिंह की पुत्रवधू अपर प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय सुनीता सिंह नागौर ने सभी बुजुर्गों को फल ,बिस्किट वितरण कर उनका आर्शीवाद प्राप्त किया। तदोपरांत समाज में चिकित्सा क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा कार्य करने पर चिकित्सकों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

इस मौके पर प्रमुख रूप में कार्यक्रम में सहयोग प्रदान करने में विशेष लोक अभियोजक ई.सी.ऐक्ट अधिवक्ता महेश कुमार गुप्ता, अधिवक्ता परिषद के महामंत्री शिवेश कुमार शुक्ल, वरिष्ठ अधिवक्ता राजाराम सरोज, अधिवक्ता आशीष गुप्ता, अधिवक्ता वरुण जायसवाल, प्रशांत,आशुतोष,मुकेश मौर्य और आश्रम के प्रबंधक अम्बिका प्रसाद सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

 

इसे भी पढ़ें- Sangh Centenary Year: सर्वे भवन्तु सुखिन: की पोषक है भारत की संस्कृति- सुनील कुमार

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?