Home » शिक्षा » World Disability Day: दिव्यांगों को आत्मनिर्भर बनाना हमारी जिम्मेदारी है

World Disability Day: दिव्यांगों को आत्मनिर्भर बनाना हमारी जिम्मेदारी है

News Portal Development Companies In India
World Disability Day
  • नृत्य नाटिका में छलका दिव्यांगों का दर्द

अम्बिकापुर। World Disability Day:  श्री साई बाबा आदर्श स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विश्व दिव्यांग दिवस मनाया गया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. राजेश श्रीवास्तव ने महाविद्यालय के प्राध्यापक और विद्यार्थियों का आह्वान करते हुए कहा कि दिव्यांग होना एक संयोग है जो सृष्टि की व्यवस्था है।

इसे भी पढ़ें- प्राचार्य ने दिलायी छात्रसंघ प्रभारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ

World Disability Day

उन्होंने कहा कि हमारी जिम्मेदारी है कि दिव्यांगों की मदद करें, उनके साथ सौहार्द्रपूर्ण, समरसता का व्यवहार रखें। उन्होंने विद्यार्थियों को मानसिक स्वास्थ्य के बारे में बताया।

नृत्य नाटिका में दिखा जीवन का संघर्ष

World Disability Day

इस अवसर पर डॉ. जगमीत कौर के निर्देशन में बी.एससी बी.एड के विद्यार्थियों द्वारा दिव्यांगता आधारित नृत्य नाटिका प्रस्तुत की गयी, जिसमें जीवन के संघर्ष और उनसे निकलने की जिजीविषा का दर्शाया गया। मंच का संचालन विधि पांडेय और निशा निषााद ने किया।

कॉलेज में मना कम्प्यटर साक्षरता दिवस

कम्प्यूटर साइंस एवं आईटी विभाग के तत्वावधान में विश्व कम्प्यूटर साक्षरता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर देवरा यूनिवर्सिटी के कंप्यूटर साइंस विभाग के अध्यक्ष डॉ. दुर्गेश केशर ने कम्प्यूटर के विकास और वर्तमान स्थितियों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि तकनीकी ने जीवन में गति प्रदान कर दी है।

हम सिटीजन से नेटीजन बन चुके हैं

World Disability Day

श्री साई बाबा आदर्श स्नातकोत्तर महाविद्यालय के कम्प्यूटर विभाग के अध्यक्ष डॉ. विवेक कुमार गुप्ता ने कम्प्यूटर साक्षरता और तकनीक के बारे बताया। उन्होंने कहा कि हम सिटीजन से नेटीजन बन चुके हैं। हमारी लिट्रेसी अब कम्प्यूट्रेसी में बदल चुकी है। कार्यक्रम के दौरान सभी प्राध्यापक और विद्यार्थी उपस्थित रहे।

 

इसे भी पढ़ें- Gender Issues Club: एक ही सिक्के के दो पहलू हैं महिला और पुरूष: शिल्पा

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?