
-
साई कॉलेज में खुसरो ईरानी ने दिए मोटीवेशनल टिप्स
अम्बिकापुर। Motivational Tips: जन्म और मृत्यु जीवन के दो छोर हैं और इस बीच हमारी जिन्दगी है। इस जिन्दगी को सजाना, संवारना ही हमारी कर्तव्य दायित्व है। यह बातें श्री साई बाबा आदर्श महाविद्यालय में आयोजित व्याख्यान के दौरान मोटीवेशनल स्पीकर खुसरो ईरानी ने कहा।
इसे भी पढ़ें- Singing Competition: गायन प्रतियोगिता में बही संगीत सरिता
कक्षाओं में करें तकनीकी का प्रयोग

उन्होंने कहा कि जिन्दगी में माता-पिता की इच्छाओं के साथ अपने चयन को भी महत्व दिया जाना चाहिए। प्रत्येक काम, कर्तव्य और जिम्मेदारी के दौरान हमेशा दो चयन उपलब्ध होते हैं। इन्हीं दोनों में अपने लिये किसी एक का चयन करते हैं जो निर्णायक होता है। उन्होंने प्राध्यापक और विद्यार्थियों का आह्वान करते हुए कहा कि शिक्षण कार्य और विद्यार्थीपन जीवन का आदर्श होता है, जिसमें हम हमेशा सीखते हैं। उन्होंने तकनीकी जीवन, एआई, चैट जीपीटी जैसे एप्प के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि कक्षाओं को तकनीकी का प्रयोग कीजिये जो प्राध्यापकों के साथ विद्यार्थियों के लिये भी सुगम होगी।
छात्रों की जिज्ञासाओं का समाधान किया

इससे पहले महाविद्यालय शासी निकाय के अध्यक्ष विजय कुमार इंगोले और अतिथियों में ने मां सरस्वती और श्री साई नाथ की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अतिथियों को स्वागत बैच लगाकर और पुष्प गुच्छ प्रदान कर किया गया। विद्यार्थी और शिक्षकों के लिए अलग-अलग सत्र आयोजित हुआ जिसमें शैक्षिक जिज्ञासाओं को समाधान किया गया।
शासी निकाय अध्यक्ष विजय कुमार इंगोले और डॉ. आरएन शर्मा ने मोटीवेशनल स्पीकर खुसरो ईरानी को स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान लाईफ साईंस विभाग के अध्यक्ष अरविन्द तिवारी, फिजीकल साईंस विभाग के अध्यक्ष डॉ. शैलेष देवांगन, कम्प्यूटर साईंस विभाग के अध्यक्ष डॉ. विवेक कुमार गुप्ता तथा सभी प्राध्यापक और विद्यार्थी उपस्थित रहे।
इसे भी पढ़ें- World Disability Day: दिव्यांगों को आत्मनिर्भर बनाना हमारी जिम्मेदारी है









Users Today : 125

