
-
साई कॉलेज का थोर में राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर शुरू
अम्बिकापुर। NSS Special Camp: व्यक्ति से समाज, समाज से देश बनता है और व्यक्ति उसकी सबसे छोटी इकाई है। युवाओं के सहयोग- साथ से देश को विकसित भारत बनाया जा सकता है। यह बातें श्री साई बाबा आदर्श स्नातकोत्तर महाविद्यालय के ग्राम पंचायत थोर में आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर के उद्घाटन अवसर पर संत गहिरा गुरू विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ. एस.एन. पांडेय ने कही।
इसे भी पढ़ें- World Human Rights Day: समानता और मानवाधिकार का संदेश देती है प्रकृति- सुशील शुक्ला
ग्रामीणों को नया संदेश देने में सफल होगा शिविर

उन्होंने कहा, गांव और शहरों के बीच की दूरी मिटती जा रही है। डिजीटल दुनिया लिट्रेसी को कम्प्यूट्रेसी में बदल चुकी है। युवाओं का दायित्व है कि वह ग्रामीणों को शहर से जोड़ें और गांव की विरासत से सीखें। उन्होंने युवाओं का आह्वान करते हुए स्वर्गीय प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की कविता हार नहीं मानूंगा, रार नहीं ठानूंगा, काल के कपाल पर लिखता मिटाता हूं, गीत नया गाता हूं, का उद्धरण देते हुए कहा कि युवा हमेशा नया गीत रचता है और गाता भी है। उन्होंने कहा कि यह सात दिवसीय विशेष शिविर ग्रामीणों को नया संदेश देने में सफल होगा।
सरकारी योजनाओं से अवगत होंगे ग्रामीण

इससे पहले अतिथियों ने राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रेरणा पुरूष और युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानन्द की तस्वीर पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अतिथियों का स्वागत करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी देवेंद्र दास सोनवानी ने कहा कि थोर के ग्रामीणों के बीच अपनापन का एहसास हो रहा है। सात दिनों के विशेष शिविर में स्वयं सेवक ग्राम दिनचर्या से अवगत होंगे और सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं से अवगत करायेंगे।
कम्फर्ट जोन से निकलना होगा बाहर

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए शासी निकाय के अध्यक्ष विजय कुमार इंगोले ने कहा कि शिविर की सफलता ग्रामीणों से जुड़ना है। शासी निकाय के सचिव अजय कुमार इंगोले ने कहा कि हमें कम्फर्ट जोन से बाहर निकलना है। युवा अपने कर्तव्य और दायित्वों से प्रेरित करेगा। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजेश श्रीवास्तव ने कहा कि युवाओं के साथ शिविर में समय बिताना अनुशासन का संदेश देता है। आप महाविद्यालय के चयनित स्वयं सेवक हैं जो हमारी पहचान हैं।

इस अवसर पर ग्राम पंचायत के सचिव महेन्द्र राजवाडे, सरपंच विनिता सिंह ने अतिथियों के साथ ध्वजारोहण कर शिविर का शुभारंभ किया। अतिथियों के द्वारा सभी स्वयं सेवकों को एनएसएस की डायरी और बैच प्रदान किया गया। अतिथियों का आभार डॉ. अजय कुमार तिवारी ने प्रकट किया। कार्यक्रम के दौरान मोतीलाल राजवाड़े के साथ सभी ग्रामीण उपस्थित रहे।
इसे भी पढ़ें- Motivational Tips: हमारा दायित्व है जिन्दगी को सजाना और संवारना









Users Today : 131

