
-
सांसद खेल स्पर्धा का हुआ समापन
-
विभिन्न परियोजनाओं का किया लोकार्पण
प्रतापगढ़। MP Sports Competition: सांसद खेल स्पर्धा के दूसरे और अंतिम दिन स्पोर्ट्स स्टेडियम में कुल 5 खेलों एथलेटिक्स, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, कुश्ती और कबड्डी के सभी विजेता और उप विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर समापन समारोह के मुख्य अतिथि राज्य सभा सांसद अमरपाल मौर्या का जिला खेल अधिकारी पूनम लता राज ने पुष्पगुच्छ और उप खेल अधिकारी रंजीत यादव ने बैज लगाकर स्वागत किया।
इसे भी पढ़ें- Chaudhary Charan Singh Jayanti: देश भर का किसान चौधरी चरण सिंह को मानता था अपना मसीहा
खिलाड़ियों को दी शुभकामनाएं
उक्त प्रतियोगिता में विजेता और उप विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। इस मौके पर जिलाध्यक्ष भाजपा आशीष श्रीवास्तव, डीएम शिव सहाय अवस्थी, पूर्व जिला अध्यक्ष हरि ओम मिश्र, राघवेंद्र शुक्ला जिला मीडिया प्रभारी, अंशुमान सिंह भाजयुमो जिलाध्यक्ष, निशित श्रीवास्तव जिला महामंत्री, संतोष मिश्रा भाजपा नेता, कौशलेंद्र पटेल जिला प्रभारी भाजपा, राम जी मिश्रा जिला मंत्री भाजपा, आनंद मिश्रा भाजपा नेता, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि विशाल विक्रम सिंह, विद्यासागर शुक्ला, गिरधारी सिंह, अशोक कुमार सिंह, शिवानी मातनहेलिया, प्रमिला शुक्ला, रमा मिश्रा, यशोदा शुक्ला, राहुल मौर्या, चंद्र प्रताप सिंह, विनय सिंह सहित सभी नगर पंचायतों के अध्यक्ष सहित संगठन के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।
हर संभव मदद का दिया आश्वासन

इस मौके पर सांसद ने जनपद के लिए भविष्य में हर संभव मदद करने का आश्वासन देने के साथ-साथ खेलों के महत्व पर प्रकाश डाला और जनपद के लिए विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण किया। उक्त प्रतियोगिता को सफल बनाने में जिला व्यायाम शिक्षक राम कुमार सिंह, सुशील कुमार सिंह जिला स्काउट शिक्षक उपस्थित रहे। अंत में जिला खेल अधिकारी पूनम लता राज ने प्रतियोगिता को सफल बनाने में कबड्डी प्रशिक्षक जय प्रकाश यादव, एथलेटिक्स प्रशिक्षक शोभनाथ यादव, कुश्ती प्रशिक्षक अरविंद कुमार, तलवारबाजी प्रशिक्षक लवली मिश्रा, फुटबॉल प्रशिक्षक बुद्ध प्रकाश, जिम ट्रेनर विक्रम प्रताप सिंह, दुर्गेश तिवारी मुन्ना,कपिल, विमल, पवन आदि का आभार प्रकट किया।
इसे भी पढ़ें- Hockey Competition: नेशनल बालिका हॉकी प्रतियोगिता में बेल्हा की प्रिंसी और रिया गौड का हुआ चयन









Users Today : 125

