
प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश उत्तराखंड मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव एसोसिएशन के सम्पन्न हुए वार्षिक अधिवेशन में घोषित परिणाम में विकल पाण्डेय के पांचवीं बार अध्यक्ष पद पर निर्वाचित होने पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) कार्यालय पहुंचे जहां पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक ओमप्रकाश, जिला प्रचारक प्रवीण कृष्ण,नगर प्रचारक विवेकानंद व नगर सह कार्यवाह सुमित एवं अधिवक्ता वरुण प्रताप सिंह व अन्य सहयोगियों का स्नेह आशीर्वाद प्राप्त किया।
इसे भी पढ़ें- Annual Convention: यूपीएमएसआरए का वार्षिक अधिवेशन सम्पन्न
विकल पाण्डेय की ऐतिहासिक जीत पर सभी ने हर्ष व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं दी। इस मौके पर सामूहिक रूप से पुष्प गुच्छ भेंट कर व माला पहनाकर भव्य स्वागत सम्मान किया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यालय पर मिले स्नेह आशीर्वाद से गदगद विकल पाण्डेय ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार व्यक्त किया।
इसे भी पढ़ें- Kavi Sammelan: मौनी अमावस्या पर काछा में बही काव्य रसधार









Users Today : 120

