Home » बिज़नेस » Gold-Silver PriceToday: ट्रंप के टैरिफ से गोल्ड मार्केट में हलचल, 91 हजार के पार हुआ सोना

Gold-Silver PriceToday: ट्रंप के टैरिफ से गोल्ड मार्केट में हलचल, 91 हजार के पार हुआ सोना

News Portal Development Companies In India
Gold-Silver PriceToday:

नई दिल्ली। Gold-Silver Price Today: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दुनिया के सभी देशों के खिलाफ पारस्परिक टैरिफ का ऐलान कर दिया है। इसके चलते इंटरनेशनल मार्केट में सोने की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर भी सोने की कीमतों में कुछ बढ़ोतरी दर्ज की गई।

इसे भी पढ़ें- Gold Reserves: भारत के इस राज्य में मिला सोने का बड़ा भंडार, जानें किस देश के पास है कितना सोना

बढ़ी सुरक्षित निवेश की मांग

Gold-Silver PriceToday:

व्यापार युद्ध की धमकी के बीच सुरक्षित निवेश की बढ़ती मांग को देखते हुए एमसीएक्स पर सोने का भाव 90,728 रुपये प्रति 10 ग्राम के मुकाबले 91,230 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला। बाद में एमसीएक्स पर कारोबार के दौरान सोना 91,423 रुपये के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। हालांकि इस दौरान चांदी की कीमत में कुछ गिरावट दर्ज की गई।

ये है चांदी का रेट

Gold-Silver PriceToday:

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर चांदी का भाव 99,753 रुपये प्रति किलोग्राम के मुकाबले 99,658 रुपये प्रति किलोग्राम पर खुला। सुबह 9:10 बजे एमसीएक्स पर सोने का भाव 557 यानी 0.61 फीसदी की तेजी के साथ 91,285 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। वहीं, एमसीएक्स पर चांदी का भाव 1,561 रुपये यानी 1.56 फीसदी की गिरावट के साथ 98,192 रुपये प्रति किलोग्राम पर था।

रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंचा गोल्ड 

Gold-Silver PriceToday:

वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने का भाव रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया है। हाजिर सोना 3,167.57 डॉलर के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंचने के बाद आज शुरुआती कारोबार में 0.4 फीसदी बढ़कर 3,145.93 डॉलर प्रति औंस हो गया। अमेरिकी सोना वायदा 0.1 फीसदी बढ़कर 3,170.70 डॉलर हो गया। हाजिर चांदी 1.2 फीसदी गिरकर 33.61 डॉलर प्रति औंस पर आ गई।

 

इसे भी पढ़ें- Today Gold Rate: फिर बढ़े सोने के दाम, जानें आपके शहर में कितने में मिल रहा गोल्ड

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?