Home » बिज़नेस » Stock Market: कन्फ्यूज है शेयर बाजार, कभी आ रही तेजी, तो कभी लग रहा ब्रेक

Stock Market: कन्फ्यूज है शेयर बाजार, कभी आ रही तेजी, तो कभी लग रहा ब्रेक

News Portal Development Companies In India
Stock Market

Stock Market: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने चीन के प्रति नरम रुख अपनाया है, जिसकी वजह से शेयर बाजार में असमंजस की स्थिति बनी हुई है। गुरुवार को भी शुरुआती कारोबार में तेजी आई लेकिन अचानक से ब्रेक लग गया। बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स सूचकांक शुरूआत में 200 अंक से अधिक पर लुढका, लेकिन 15 मिनट बाद पुनः हरे निशान पर लौट आया और अस्सी हजार के अंक को पार कर गया, तभी अगले ही पल शेयर के भाव फिर से गिरने लगे।

इसे भी पढ़ें- US Tariffs: ट्रंप टैरिफ के बाद भी मजबूती से खड़ा रहा भारत का शेयर बाजार, फायदे में रहे निवेशक!

इस बीच, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (NIFTY) सूचकांक भी गिरावट के साथ खुला और लाल निशान में बंद हुआ। इस बीच, शुरुआती कारोबार में सबसे ज्यादा नुकसान बैंकिंग शेयरों को हुआ, जिसमें आईसीआईसीआई बैंक से लेकर एचडीएफसी बैंक तक के शेयर लाल निशान में रहे।

लाल निशान से हुई शुरुआत

Stock Market

सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन शेयर बाजार की शुरुआत लाल निशान से हुई। बीएसई (BSE) सेंसेक्स अपने पिछले बंद 80,116.49 से फिसलकर 80,058 पर खुला और थोड़ी ही देर में और गिरकर 80,000 से नीचे चला गया। गुरूवार दोपहर तक ये 200 अंकों से ज्यादा की गिरावट के साथ 79,874.48 पर कारोबार कर रहा था, लेकिन सुबह 9.30 बजे के आसपास 30 शेयरों वाला यह इंडेक्स फिर से हरे निशान में आ गया और तेजी के साथ कारोबार करता नजर आया था, लेकिन फिर कुछ ही मिनटों में यह फिर से 166 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ। वहीं, एनएसई निफ्टी अपने पिछले बंद 24,328.95 से नीचे 24,277.90 पर कारोबार करने लगा और सेंसेक्स की तरह ही कुछ ही मिनटों में यह 24,260 के स्तर ऊपर चला गया।

168 कंपनियों के शेयरों ने नहीं हुआ बदलाव

मिले-जुले वैश्विक संकेतों के बीच शेयर बाजार के दोनों सूचकांक लाल जोन में कारोबार करने लगे। इस बीच शेयर बाजार में 1102 कंपनियों के शेयर हरे जोन में खुले, जबकि 952 कंपनियों के शेयर अपने पिछले बंद के मुकाबले फिसलकर लाल जोन में खुले। इसके अलावा 168 कंपनियों के शेयरों में कोई बदलाव नहीं देखा गया। शुरुआती कारोबार में जहां बजाज फाइनेंस, टाटा मोटर्स, बजाज फिनसर्व, टेक महिंद्रा और एचडीएफसी लाइफ के शेयर बढ़त के साथ खुले।

एचडीएफसी बैंक के शेयर फिसले 

Stock Market

वहीं दूसरी ओर टाटा कंज्यूमर, भारती एयरटेल (2%), इटरनल (1.60%), आईसीआईसीआई बैंक (1.40%) और एचडीएफसी बैंक जैसी लार्ज कैप कंपनियों के शेयर करीब 1 फीसदी तक फिसले। मिडकैप में बायोकॉन (2.70%), प्रेस्टीज (2.65%), मैक्स हेल्थ (2.50%) और डेल्हीवरी (Delhivery) के शेयर करीब 2 फीसदी तक गिरे। स्मॉलकैप कंपनियों की बात करें तो सिंजेन का शेयर 9.35% की गिरावट के साथ और एनएसीएल इंडिया का शेयर 4.99% की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था।

इन कंपनियों के शेयर में दिखा उछाल

आपको बताते हैं कि बाजार में गिरावट के बावजूद शुरुआती कारोबार में कौन से शेयर हलचल मचाते नजर आए। इंडसइंड बैंक के शेयर में 3.79% का उछाल देखा गया। वहीं नेस्ले इंडिया का शेयर 1.90% की उछाल पर रहा जबकि टेक महिंद्रा का 1.10% की उछाल के साथ कारोबार कर रहा था। ग्लैक्सो के शेयर में 8.27% की बढ़त देखी गई। थर्मैक्स के शेयर में 4.87% की बढ़ोतरी हुई। टाटा एलेक्सी का शेयर 3.50% की बढ़त के साथ और पेटीएम का शेयर 2.40% की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था।

 

इसे भी पढ़ें- Donald Trump: कहीं अमेरिका को गर्त में तो नहीं ले जा रहे ट्रंप!, टैरिफ वार समेत ये नीतियां बन सकती हैं काल

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?