



मुंबई। Stock Market Crash: सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स-निफ्टी ने लाल निशान पर कारोबार करना शुरू किया और देखते ही देखते बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (बीएसई सेंसेक्स) करीब 1000 अंक गिर गया, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी सूचकांक (एनएसई निफ्टी) 300 अंकों का गोता लगा गया। बाजार में आए इस भूचाल की वजह से महज दो घंटे के अंदर निवेशकों को करीब 4 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।
इसे भी पढ़ें- US Tariffs: ट्रंप टैरिफ के बाद भी मजबूती से खड़ा रहा भारत का शेयर बाजार, फायदे में रहे निवेशक!
187 कंपनियों के शेयरों में लगा लोअर सर्किट
इस दौरान देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के साथ ही टाटा, अडानी के शेयरों में भारी गिरावट देखी गई। सबसे पहले बात करते हैं गुरुवार को शेयर बाजार में आए भूचाल में निवेशकों को हुए नुकसान की, तो दोपहर करीब ढाई बजे तक बाजार में 1518 शेयर बढ़त के साथ कारोबार करते नजर आए, जबकि 2249 शेयर गिरावट के साथ लाल जोन में कारोबार कर रहे थे। इस बीच, 187 कंपनियों के शेयरों में लोअर सर्किट लग गया। इन घटनाक्रमों के बीच, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का मार्केट कैप घटकर लगभग 4,36,90,912.92 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इससे पहले पिछले कारोबारी दिन यह 4,41,18,928.80 करोड़ रुपये पर पहुंचा था। अगर इस हिसाब से हिसाब लगाया जाए, तो निवेशकों का 4 लाख करोड़ रुपये एक झटके में साफ हो गया।
लाल निशान से हुई सेंसेक्स-निफ्टी की शुरुआत
अब शेयर बाजार की बात करें तो सेंसेक्स-निफ्टी की शुरुआत गिरावट के साथ लाल निशान पर हुई। बीएसई सेंसेक्स अपने पिछले बंद 81,596.63 से फिसलकर 81,323.05 पर खुला और दोपहर तक यह करीब 998 अंकों की गिरावट के साथ 80,591.68 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया। सेंसेक्स की तरह एनएसई निफ्टी भी अपने पिछले बंद 24,813.45 से फिसलकर 24,733.95 पर खुला और फिर करीब 300 अंकों की गिरावट के साथ 24,509 पर कारोबार करता नजर आया।
बड़ी कंपनियों के शेयर टूटे
शेयर बाजार में आई इस गिरावट के बीच बड़ी कंपनियों के शेयर टूट गए और जैसे-जैसे कारोबार आगे बढ़ा, वे और फिसलते चले गए। इस लिस्ट में एमएंडएम शेयर (3%), पावरग्रिड शेयर (2.60%), टेक महिंद्रा शेयर (2.20%), आईटीसी स्टॉक (2.10%) और रिलायंस शेयर (2%) जैसी लार्ज कैप कंपनियां फिसलीं। सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से 28 के शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। गिरावट वाले शेयरों में एचडीएफसी बैंक, सनफार्मा, अडानी पोर्ट्स, नेस्ले इंडिया और टीसीएस जैसे शेयर भी शामिल थे।
इसे भी पढ़ें- Stock Market: कन्फ्यूज है शेयर बाजार, कभी आ रही तेजी, तो कभी लग रहा ब्रेक