Home » बिज़नेस » Stock Market Updates: ट्रंप के टैरिफ से लुढ़का भारतीय शेयर बाजार, फार्मा कंपनियां भी मुश्किल में

Stock Market Updates: ट्रंप के टैरिफ से लुढ़का भारतीय शेयर बाजार, फार्मा कंपनियां भी मुश्किल में

News Portal Development Companies In India
Stock Market Updates

मुंबई। Stock Market Updates: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ वॉर में अब भारत भी फंसता हुआ नजर आ रहा है।  ट्रंप ने आगामी 1 अक्टूबर से सभी ब्रांडेड और पेटेंटेड दवाओं के आयात पर सौ फीसदी टैरिफ लगाने के साथ ही भारी ट्रकों पर 25% और किचन कैबिनेट समेत अन्य संबंधित उत्पादों पर 50 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान किया है, जिसका असर आज भारतीय शेयर बाजार पर पड़ता हुआ साफ़ नजर आ रहा है।  दरअसल, सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन में शेयर बाजार में भारी गिरवाट देखी गई।

इसे भी पढ़ें- Stock Market: कन्फ्यूज है शेयर बाजार, कभी आ रही तेजी, तो कभी लग रहा ब्रेक

तेजी से गिरे फार्मा कंपनियों के शेयर

Stock Market

आज बीएसई सेंसेक्स 203.67 अंकों की गिरावट के साथ 80,956.01 पर खुला। वहीं, निफ्टी में भी 50 72.3 अंकों की गिरावट देखी गई और ये 24,818.55 पर खुला। इस समय सेंसेक्स 393 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है जबकि निफ्टी 24800 के नीचे जा चुका है।

इधर, दवाओं पर टैरिफ लगाने के ट्रंप के ऐलान के बाद से फार्मा कंपनियों के शेयरों में तेजी से गिरावट देखने को मिल रही है। अरबिंदो फार्मा के शेयर में 1.9 परसेंट  की गिरावट आई है और ये 1,076 रुपये पर कारोबार कर  रहा है। सन फार्मा कंपनी 3.8 परसेंट गिरावट के साथ 1580 पर कारोबार कर रही है। इसी तरह से Strides Pharma Science के शेयर 6 परसेंट तक नीचे गिरे, डिविलैब के शेयर में 3%, सिप्ला के शेयरों में 2%, ग्‍लैनफार्मा के शेयर में 3.7%, बॉयोकॉन के शेयर में 4%, Zydus life के शेयरों में 2%, IPCA लैब के शेयर में 2.5% की गिरावट दर्ज की गई है।

मुनाफे में ये कंपनियां

Stock Market

हालांकि, लार्सन एंड टुब्रो (L&T), भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (BEL) और टाटा स्टील कंपनियां मुनाफे में चल रही है। निफ्टी मिडकैप 100 में 0.21 परसेंट और निफ्टी स्मॉलकैप 100 में 0.37 परसेंट की देखी जा रही है। सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें, तो निफ्टी फार्मा इंडेक्स में 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है। इसके विपरीत, निफ्टी मीडिया और निफ्टी मेटल फायदे में चल रहे हैं, जिनमें क्रमशः 0.62 परसेंट और 0.28 परसेंट का उछाल देखने को मिल रहा है।

  लाल निशान पर खुले एशियाई बाजार 

वैश्विक बाजार की बात करें तो आज शुक्रवार को एशियाई बाजार भी लाल निशान में खुले। ट्रंप के फर्नीचर, फार्मा प्रोडक्ट्स और भारी ट्रकों पर हाई टैरिफ लगाए जाने के ऐलान की वजह से जापान का निक्केई 225 इंडेक्स 0.28% गिरा, दक्षिण कोरिया के कोस्पी इंडेक्स में 1.5 परसेंट की गिरावट रिकॉर्ड की गई। ऑस्ट्रेलिया का एएसएक्स 200 0.3% नीचे रहा।

जीडीपी ग्रोथ में आई कमी

Stock Market Updates

इधर, बेरोजगारी दावों में अप्रत्याशित कमी और जीडीपी ग्रोथ में भारी कमी के कारण गुरुवार को अमेरिकी शेयर बाजार लगातार तीसरे सत्र में भो गिरावट के साथ बंद हुए, जिससे साल के आखिर तक ब्याज दरों में कटौती होने की संभावनाएं कम होती दिख रही है। इधर, नैस्डैक कंपोजिट इंडेक्स 0.5 परसेंट, एसएंडपी 500 0.5 परसेंट और डॉव जोन्स लगभग 0.38 परसेंट के शेयर्स में भी गिरावट देखी जा रही है।

 

इसे भी पढ़ें- Stock Market Crash: बाजार में भूचाल, 4 लाख करोड़ डूबे, रिलायंस और टाटा के शेयर भी गिरे

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?