Home » बिज़नेस » Good News: ये कंपनी अपने कर्मचारियों को देने जा रही है 1.50 करोड़ का फ्लैट, ये है पूरी डिटेल

Good News: ये कंपनी अपने कर्मचारियों को देने जा रही है 1.50 करोड़ का फ्लैट, ये है पूरी डिटेल

News Portal Development Companies In India
flats

नई दिल्ली। Good News: आज के समय में प्राइवेट नौकरी करने वालों पर हमेशा छंटनी की तलवार लटकती रहती है। किसी को नहीं पता होता कि कब उसकी नौकरी चली जाएगी, लेकिन चीन की एक कंपनी ने अपने कर्मचारियों की तकलीफ को देखते हुए बड़ा फैसला लिया है। ये कंपनी अपने स्टाफ को फ़्लैट देने जा रही है। कंपनी ने 1.3 से लेकर 1.50 करोड़ तक के कुल 18 फ्लैट्स बांटने का फैसला किया है, जो 1076 से लेकर 1615 स्क्वायर फीट तक के हैं।

इसे भी पढ़ें-Layoffs At Retail Company: अमेरिकियों को निकाल कर भारतीयों को नौकरी दे रही ये रिटेल कंपनी, STO पर उठे सवाल

तीन साल  की सर्विस पूरी करने वालों को मिलेगा

flats

कंपनी का कहना है कि, ये फ्लैट्स उन कर्मचारियों को दिए जाएंगे, जिन्होंने कम से कम तीन साल की सर्विस पूरी कर ली है। साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने ये फैसला अपने कर्मचारियों को लंबे समय तक अपने साथ बनाए रखने और उन्हें नई स्किल्स सीखने के लिए प्रेरित करने मकसद से लिया है।

रिपोर्ट में ही बताया गया है कि, चीन की इस कंपनी में 450 लोग काम करते हैं। इस कंपनी का नाम Zhejiang Guosheng है। ये एक ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी से जुड़ी है। ये  ऑटोमोटिव कंपोनेंट्स का उत्पादन करती है। कंपनी के जनरल मैनेजर ने इस फैसले के बारे में बात करते हुए कहा कि, यह फैसला एक लॉन्ग टर्म विचार के तहत लिया गया है।

5 कर्मचारियों को दिए जाएंगे फ्लैट 

उन्होंने बताया, इस साल 5 कर्मचारियों को फ्लैट देने की योजना है। इसके अगले साल 8 और फ्लैट्स बांटे जाएंगे। उन्होंने कहा, आने वाले तीन वर्षों में कुल 18 फ्लैट्स देने की योजना है। मैनेजर ने ये भी कहा कि, साल 2024 में कंपनी की कुल ऑउटपुट वैल्यू 70 मिलियन डॉलर थी। उन्होंने ये भी बताया कि, सभी फ्लैट्स इंडस्ट्रियल एरिया से मात्र 5 किमी की दूरी पर हैं।

रिपोर्ट में कहा गया है कि, कंपनी ने कर्मचारियों से कान्ट्रेक्ट साइन करवा रही है, जिसके तहत फ़्लैट का काम पूरा होने के बाद उन्हें सौंपा जाएगा और 5 साल के आधिकारिक सर्विस पूरी होने के बाद ही उनके नाम पर फ्लैट्स ट्रांसफर किए जाएंगे।

 

इसे भी पढ़ें- Cough Syrup Scandal: सवा दो करोड़ बोतल सिरप बेचकर हुई 500 करोड़ की तस्करी, ऐसे हुआ खुलासा

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?