Home » Home » UP News: सबमर्सिबल ठीक कराने के विवाद में महिला अधिवक्ता की हत्या, पति गंभीर 

UP News: सबमर्सिबल ठीक कराने के विवाद में महिला अधिवक्ता की हत्या, पति गंभीर 

News Portal Development Companies In India
, murder of woman advocate

आगरा। यूपी के कासगंज जिले में हुई महिला अधिवक्ता की हत्या का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि आगरा में भी एक महिला अधिवक्ता की हत्या (murder) का कर दी गई। हालांकि इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ कर रही है।

इसे भी पढ़ें- युवक ने आठवीं की छात्रा से की छेड़छाड़, जबरन थमाया मोबाइल नबंर, FIR दर्ज

जानकारी के मुताबिक जिले के आगरा के अमरपुरा (जगदीशपुरा) में सबमर्सिबल पंप सही कराने को लेकर दो सगे भाइयों में विवाद हो गया। इस दौरान बड़े भाई ने छोटे भाई पर हमला बोल दिया, तभी बीच बचाव करने आई छोटे भाई की अधिवक्ता पत्नी शालिनी राजपूत को आरोपियों ने डंडे और सरिया से पीटना शुरू कर दिया। इस घटना में शालिनी के सिर पर गहरी चोट लग गई और उन्होंने इलाज के दाैरान दम तोड़ दिया। वहीं पति भी गंभीर घायल हैं। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जेठ-जेठानी सहित 7 के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों कि तलाश शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि सभी आरोपी घर छोड़कर फरार हैं।

लाठी-डंडे और सरिया से किया हमला 

अधिवक्ता शालिनी राजपूत के पति मनोज राजपूत चांदी की पायल बनाने का काम करते हैं। उनकी शादी को 10 साल हो गए थे। मनोज और उनके बड़े भाई अजय अलग-अलग घर में रहते हैं। मनोज के घर के बाहर सबमर्सिबल पंप लगा हुआ है जो खराब हो गया था, जिसे ठीक करने के दौरान शालिनी के जेठ अजय, जेठानी सपना, दीपक, पूजा, पुष्पा देवी, राजकुमारी, आकाश सहित अन्य लोग आ गए और उन्होंने वाद विवाद करना शुरू कर दिया और मनोज व शालिनी पर लाठी-डंडे और सरिया से हमला बोल दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मृतका के भाई शिवशंकर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी चचिया सास राजकुमारी को हिरासत में ले लिया गया है । बाकी फरार है जिन्हें पुलिस तलाश रही है।

इसे भी पढ़ें-रील बनाने के चक्कर में मासूम सहित दंपति की मौत, ट्रेन की चपेट में आया परिवार 

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?