Home » क्राइम » मथुरा के इंडियन ऑयल रिफाइनरी प्लांट में लगी भीषण आग, 10 कर्मी झुलसे, 4 गंभीर

मथुरा के इंडियन ऑयल रिफाइनरी प्लांट में लगी भीषण आग, 10 कर्मी झुलसे, 4 गंभीर

News Portal Development Companies In India
indian oil refinery plant

मथुरा।  मथुरा के टाउनशिप थाना क्षेत्र के  स्थित इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन प्लांट (Indian Oil refinery plant) में टेस्टिंग के दौरान एबीयू प्लांट में अचानक आग लग गई। इस घटना ने 10 लोगों के झुलसने की खबर आ रही है, जिनमें से चार की हाताल गंभीर है। बताया जा रहा है कि फर्निश लाइन के हीट होने की वजह से हादसा हुआ। गंभीर रूप से झुलसे लोगों को

इसे भी पढ़ें-Manipur Violence: नहीं बुझ रही मणिपुर की आग, महिला का रेप कर जिन्दा फूंका, उग्रवादियों ने जलाए 17 घर

फर्निश पाइप लाइन हीट होने से घटी घटना 

उपचार के लिए सिटी अस्पताल और दिल्ली मेट्रो में भेजा गया है। इलाज के लिए दिल्ली सिटी हॉस्पिटल और मेट्रो भेजा गया। रिफाइनरी बंद होने के दौरान, दोषपूर्ण उपकरण की मरम्मत और परीक्षण किया जाता है। बताया जा रहा है कि रिफाइनरी में शट डाउन के दौरान खराब उपकरणों को रिपेयर कर उनकी टेस्टिंग की जा रही थी, तभी रिफाइनरी के ए बीयू प्लांट में अचानक से फर्निश पाइप लाइन हीट हो गई और फट गई और आज लग गई। ये आग इतनी तेजी से फैली कि वहां कार्य कर रहे कर्मचारी उसकी चपेट में आ गए। हादसे में दस लोग घायल होने की खबर है। इनमें चार की हालत गंभीर बताई जा रही है।

चार को किया गया दिल्ली रेफर 

रिफाइनरी प्रशासन ने गंभीर रूप से झुलसे हरिशंकर, इरफान, अजय शर्मा, राजीव कुमार को सिटी हॉस्पिटल में एडमिट कराया, जहां से गंभीर हालात में उन्हें  दिल्ली स्थित मेट्रो हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया गया।

इसे भी पढ़ें-आगरा में दुर्घटनाग्रस्त हुआ सेना का विमान, पायलट ने कूदकर बचाई जान

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?