Home » क्राइम » Cyber ​​fraud: ठगों ने लगाया योगी के मंत्री के अकाउंटेंट को 2.08 करोड़ का चूना, नंदी के बेटे की फोटो लगाकर दिया काम को अंजाम

Cyber ​​fraud: ठगों ने लगाया योगी के मंत्री के अकाउंटेंट को 2.08 करोड़ का चूना, नंदी के बेटे की फोटो लगाकर दिया काम को अंजाम

News Portal Development Companies In India
Nand gopal nandi

प्रयागराज। साइबर अपराधियों (Cyber ​​fraud) ने प्रदेश के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल के अकाउंटेंट रितेश श्रीवास्तव से 208 करोड़ रुपये की ठगी कर ली है। जालसाज ने अपने व्हाट्सएप की प्रोफाइल पर नंदी के बेटे की फोटो लगाकर पीड़ित के मोबाइल पर मैसेज भेजा और कहा, ‘मैं एक जरूरी बिजेनस मीटिंग में बैठा हूं, यह मेरा नया नंबर है, तुरंत पैसे ट्रांसफर करो।” अकाउंटेंट ने बिना देर किये, मैसेज के साथ भेजे गये तीन खातों में पैसे ट्रांसफर कर दिए। राज खुला तो सनसनी मच गई। साइबर पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। धोखाधड़ी की ये घटना बुधवार की  बताई जा रही है।

इसे भी पढ़ें- ‘डिजिटल अरेस्ट’ पर PM मोदी ने किया देश को आगाह, कहा- ‘सर्तक रहें, ये लूट का नया फार्मूला है’

मीटिंग की बात कह कर मांगे गये पैसे

बताया जा रहा है कि मंत्री नंदी के अकाउंटेंट के व्हाट्सएप एक मैसेज आया, जिसमें कहा गया था कि ‘यह मेरा नया नंबर है। मेरी एक बहुत ही महत्वपूर्ण बिजनेस मीटिंग चल रही है। ये मीटिंग काफी लंबी चलेगी, मुझे तुरंत पैसों की जरूरत है, ट्रांसफर कर दो।’ इसके बाद जालसाज ने उन्हें तीन एकाउंट नंबर भेजे और तत्काल  पैसे ट्रांसफर करने को कहा। मैसेज देखने के बाद अकाउंटेंट रितेश ने तीन किस्तों में 2.08  करोड़ रुपये बताये गये खतों में ट्रांसफर कर दिए।

प्रयागराज से लखनऊ तक मचा हड़कंप 

कुछ समय बाद रितेश को पता चला कि मंत्री के बेटे ने उन्हें ऐसा कोई संदेश नहीं भेजा था।  इसके बाद तो प्रयागराज से लेकर लखनऊ तक हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि बुधवार रात करीब 11:30 बजे साइबर सेल को घटना की जानकारी दी गई। चूंकि मामला कैबिनेट मंत्री से जुड़ा है इसलिए पुलिस के आला अधिकारी तक सकते में आ गये। तत्काल हरकत में आई साइबर पुलिस पूरी रात जालसाजों के बैंक खातों को खंगालने में जुटी रही, लेकिन अभी तक कुछ भी हाथ नहीं लगा है।

तीन खातों में पैसा ट्रांसफर किया गया

साइबर पुलिस की जांच में पता चला कि जालसाज ने धोखाधड़ी करने के लिए तीन बैंकों के खातों का इस्तेमाल किया। इनमें आईसीआईसीआई, एचडीएफसी और एक अन्य बैंक खाता शामिल है। साइबर पुलिस ने बैंक अधिकारियों से तीनों खातों की जानकारी मांगी है। साइबर पुलिस प्रमुख राजीव तिवारी ने कहा कि संबंधित खातों को फ्रीज कराने के लिए मेल किया गया है। साथ ही जालसाजों का ब्यौरा भी निकाला जा रहा है। हालांकि इस बारे में मंत्री नंदी की ओर से अभी किसी भी तरह की टिप्पणी नहीं आई है।

इसे भी पढ़ें- शाहरुख़ खान को मिली धमकी, कॉलर ने कहा- ‘ लाख दो, नहीं तो मार दिए जाओगे, FIR दर्ज

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?