झांसी। उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में स्थित महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के चाइल्ड वार्ड (Neonatal intensive care unit) में शुक्रवार 15 नवंबर की रात अचानक से आग लग गई (Jhansi Medical College Incident)। इस घटना में कम से कम 10 शिशुओं की मौत हो गई जबकि 16 बच्चे गंभीर रूप से झुलस गये हैं, जिन्हें पास के ही सुपरस्पेशलिटी वार्ड में भर्ती कराया गया है। झांसी में हुए इस हादसे पर पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है। इसके अलावा सीएम ने पीड़ित परिवारों को 5-5 लाख और घायलों को 50-50 हजार की आर्थिक देने का ऐलान किया है। इधर, इस ह्रदय विदारक घटना को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है।
इसे भी पढ़ें- झांसी मेडिकल कॉलेज के चाइल्ड वार्ड में लगी भीषण आग, 10 शिशुओं की मौत, कई गंभीर
जानकारी आ रही है कि अस्पताल में आग बुझाने के लिए लगाये गये सिलेंडर एक्सपायरी डेट के थे, जिससे वह ठीक तरीके से काम नहीं कर सके और आग पर समय रहते काबू नहीं पाया जा सका। अब इस मामले को लेकर अस्पताल प्रशासन पर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं।
हृदयविदारक! उत्तर प्रदेश में झांसी के मेडिकल कॉलेज में आग लगने से हुआ हादसा मन को व्यथित करने वाला है। इसमें जिन्होंने अपने मासूम बच्चों को खो दिया है, उनके प्रति मेरी गहरी शोक-संवेदनाएं। ईश्वर से प्रार्थना है कि उन्हें इस अपार दुख को सहने की शक्ति प्रदान करे। राज्य सरकार की…
— PMO India (@PMOIndia) November 16, 2024
पूर्व सीएम अखिलेश ने की सख्त कार्रवाई की मांग
झांसी मेडिकल कॉलेज में हुए हादसे पर दुःख जताते हुए प्रदेश के पूर्व सीएम और सपा मुखिया अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा- “झांसी मेडिकल कॉलेज में लगी आग की चपेट में आने से 10 बच्चों की मृत्यु एवं कई बच्चों के घायल होने का समाचार बेहद दुखद एवं चिंताजनक है, सबके प्रति संवेदनात्मक श्रद्धांजलि, पूर्व सीएम ने आगे लिखा आग लगने की वजह ‘ऑक्सीजन कॉन्संट्रेटर’ बताई जा रही है। ऐसा लग रहा है कि ये सीधे-सीधे चिकत्सीय प्रबंधन व प्रशासन की लापरवाही है या फिर खराब क्वॉलिटी के आक्सीजन कॉन्संट्रेटर का इस्तेमाल होना। इस हादसे के सभी जिम्मेदार लोगों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
बसपा मुखिया मायावती ने जताया दुःख
झांसी की घटना पर बसपा प्रमुख मायावती ने एक्स पर लिखा, ‘उत्तर प्रदेश के झांसी में महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में आग लगने से 10 नवजात शिशुओं की आकस्मिक मौत से कोहराम मचा हुआ है। इस घटना के लिए जो भी लोग जिम्मेदार हों उन्हें सख्त से सख्त सजा दी जानी चाहिए। उन्होंने लिखा, ऐसी घटनाओं की भरपाई करना असंभव है, लेकिन फिर भी राज्य को पीड़ित परिवारों की हरसंभव मदद करनी चाहिए।
यूपी, झाँसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कालेज में आग लगने से 10 नवजात बच्चों की मौत की अति-दुखद घटना से कोहराम व आक्रोश स्वाभाविक। ऐसी घातक लापरवाही के लिए दोषियों को सख्त कानूनी सजा जरूरी। ऐसी घटनाओं की भरपाई असंभव फिर भी सरकार पीड़ित परिवारों की हर प्रकार से मदद जरूर करे।
— Mayawati (@Mayawati) November 16, 2024
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने झांसी की घटना पर दुख जताया
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया, ”झांसी मेडिकल कॉलेज (उत्तर प्रदेश) में हुई आग लगने की घटना में बच्चों की मौत के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ है। प्रभावित परिवारों और बच्चों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। साथ ही जो बच्चे घायल हैं ,मैं उनके अति शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
झांसी (उत्तर प्रदेश) के मेडिकल कॉलेज में हुई दुर्घटना में बच्चों की मृत्यु के बारे में जानकर अत्यंत दुख पहुंचा है। मैं उनके परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट करता हूं, साथ ही जो बच्चे घायल हैं मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की ईश्वर से कामना करता हूं।
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) November 16, 2024
डिप्टी सीएम ने दिए जांच के आदेश
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने झांसी हादसे पर टिप्पणी करते हुए कहा, ”नवजात बच्चों की मौत बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है, हम परिजनों के साथ मिलकर नवजातों के शव की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं। घटना की पहली जांच प्रशासनिक स्तर पर की जाएगी, जो स्वास्थ्य विभाग करेगा। दूसरी जांच पुलिस प्रशासन अग्निशमन विभाग की टीम करेगी। इसके साथ ही उन्होंने पूरी घटना के मजिस्ट्रेटी जांच के भी निर्देश दिए हैं। इस दौरान आग लगने के कारणों की जांच की जाएगी। अगर कहीं कोई चूक पाई जाती है तो उसके लिए जो भी ज़िम्मेदार होगा उसके खिलाफसख्त कार्रवाई की जाएगी। किसी भी दोषी को बक्शा नहीं जायेगा। डिप्टी सीएम ने कहा, सरकार बच्चों के परिजनों के साथ है।
झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के नवजात शिशु गहन चिकित्सा कक्ष (एसएनसीयू वार्ड) में अग्निकाण्ड की हुई दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना की त्रिस्तरीय जांच के निर्देश दिए गए हैं। प्रथम दृष्टया आयुक्त झांसी एवं उपमहानिरीक्षक झांसी द्वारा 24 घंटे में जांच कर रिपोर्ट प्रेषित करने के…
— Brajesh Pathak (@brajeshpathakup) November 16, 2024
सुबह झांसी मेडिकल कॉलेज पहुंचे डिप्टी सीएम
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने आज सुबह झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में प्रवेश किया और घटनास्थल पर पहुंचे। यहां उन्होंने पीड़ित परिजनों से मुलाकात की और हर संभव मदद का आश्वासन दिया। साथ ही ये भी कहा कि, घटना के लिए जिम्मेदार लोगों को किसी भी कीमत पर बक्शा नहीं जायेगा।
इसे भी पढ़ें- तकनीकी खराबी की वजह से देवघर एयरपोर्ट पर रुका पीएम मोदी का विमान