
संभल। संभल में जामा मस्जिद (Sambhal Jama Masjid Controversy) में जुमे के दिन ज्यादा से ज्यादा नमाजियों के जुटने के आह्वान की विवादित पोस्ट के बाद सतर्कता बढ़ दी गई है। जामा मस्जिद के आसपास और शहर में जगह-जगह पुलिस फोर्स तैनात की गई है। वहीं डीएम और एसपी ने पैदल गश्त की और स्थानीय लोगों को सुरक्षा का एहसास दिलाया।
इसे भी पढ़ें- Uttarkashi Mosque Dispute:: पुलिस और प्रदर्शनकारियों में झड़प, लाठीचार्ज के बाद तनाव, धारा 163 लागू
अलर्ट मोड पर पुलिस प्रशासन

दरअसल, संभल की जामा मस्जिद को हरिहर मंदिर बताने के दावे के बाद यहां पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है। गुरुवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर जुमे की नमाज के लिए अधिक से अधिक नमाजियों से जामा मस्जिद में पहुंचने की अपील की गई थी। हालांकि बाद में यह पोस्ट हटा दी गई, लेकिन इसके बाद मस्जिद के आसपास बड़ी संख्या में पुलिस, पीएसी और आरआरएफ के जवानों की तैनाती कर दी गई है। साथ ही मस्जिद जाने वाले दो रास्ते बांस-बल्ली लगाकर बंद कर दिए हैं। मंगलवार की शाम को न्यायालय के आदेश पर कोर्ट कमिश्रर सर्वे के लिए जामा मस्जिद पहुंचे थे। इसके बाद से मस्जिद के आसपास सुरक्षा उपाय कड़े कर दिए गए हैं।
Another claim on a mosque being an ancient temple in UP.
Sambhal’s Jama mosque was Harihar temple: claim plaintiffs in a petition.
Here are the details..https://t.co/Ocn5TNeBF7#sambhal#kalki pic.twitter.com/sUv8SnK1xF— Kanwardeep singh (@KanwardeepsTOI) November 19, 2024
बांस बल्ली लगाकर बंद किए गए रास्ते
संभल और असमोली सर्किल के थानों पर फोर्स तैनात रही। इसके अलावा, एक कंपनी पीएसी और एक कंपनी आरआरएफ की तैनात की गई। बता दें कि बरेली सराय इलाके के रहने वाले बिलाल ने सोशल मीडिया पर शुक्रवार को जामा मस्जिद में होने वाली नमाज में अधिक से अधिक लोगों से पहुंचने की अपील की थी। हालांकि, बाद में इस पोस्ट को डिलीट कर दिया गया, लेकिन इसके बाद से मस्जिद के आसपास सतर्कता बढ़ा दी गई। मस्जिद के आसपास पुलिस, पीएसी और आरआरएफ की तैनाती बढ़ाने के साथ ही सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही मस्जिद को जाने वाले बाजार और मोहल्ला कोटपूर्वी के रास्ते को ही बुधवार को बांस बल्ली लगाकर बंद कर दिया है।
आज ड्रोन से की जा रही शहर की निगरानी
आज शुक्रवार को मस्जिद जाने के लिए मुख्य सड़क का ही रास्ता खोला गया है। इस रास्ते पर भी भारी मात्रा में फ़ोर्स तैनात है। एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने कहा कि एहतियाती तौर पर सतर्कता बरती जा रही है। सोशल मीडिया पर भी पुलिस की टीम निगरानी कर रही है। ये सतर्कता जुमे की नमाज को लेकर बढ़ाई गई है। शुक्रवार को पूरे शहर की निगरानी ड्रोन से की जायेगी। एसपी ने बताया कि शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर है। सोशल मीडिया के सूत्रों को भी सतर्क कर दिया गया है। सतर्कता के मद्देनजर शहर में भर लगे कैमरों को भी ठीक करा दिया गया है। जामा मस्जिद के नजदीक लगे कैमरों भी खराब थे, जिन्हें अब ठीक करा दिया गया है। नगर पालिका के ईओ मणिभूषण तिवारी ने बताया कि शहर भर में लगे सभी कैमरे ठीक करा दिए गये हैं।
इसे भी पढ़ें- शिमला में हिन्दू संगठनों ने किया प्रदर्शन, पुलिस ने भांजी लाठियां, कई घायल, ये है वजह









Users Today : 12

