
ग्रेटर नोएडा। Online Scam: आजकल ऑनलाइन स्कैम तेजी बढ़ा है। कोई ऐसा दिन नहीं होता जब किसी न किसी के साइबर क्राइम का शिकार होने की खबर नहीं आती है। खुद प्रधानमंत्री मोदी भी ‘मन की बात’ में लोगों से साइबर क्राइम से सतर्क रहने की अपील कर चुके हैं, लेकिन लालच लोगों को पर भारी पड़ रहा है और वे अपनी मेहनत की कमाई गवां रहे हैं। लालच में ही यूपी के ग्रेटर नोएडा में एक महिला ऑनलाइन स्कैम का शिकार हो गई और 51 लाख रुपये गवां बैठी।
इसे भी पढ़ें- Cyber Fraudsters: जालसाजों ने पूरे परिवार को किया डिजिटल अरेस्ट, ठगे 1.10 करोड़, FD भी तुड़वाई
फ्री वाउचर दिया गया

जानकारी के मुताबिक, ग्रेटर नोएडा की रहने वाली मीनू रानी से एक हरी सिंह नाम के व्यक्ति ने सोशल मीडिया के जरिये संपर्क किया। उसने खुद को निवेश विशेषज्ञ बताया और मीनू को भी निवेश करने की सलाह दी। जब मीनू, हरी सिंह की बातों में आ गई तो उन्हें एक WhatsApp ग्रुप में जोड़ा गया और अमेजन का फ्री वाउचर देकर पैसे कमाने का लालच दिया गया। इसके बाद उन्हें एक इन्वेस्टमेंट एप डाउनलोड करने को कहा गया।
डाउनलोड कराया गया ऐप
मीनू भी स्कैमर्स की बातों में आ गई और ऐप डाउनलोड कर लिया। स्कैमर्स के कहने पर वह इस एप के माध्यम से लगातार पैसा निवेश करने लगीं, जो स्कैमर्स की जेब में जाता रहा। स्कैमर्स ने मीनू को भरोसा दिलाया था कि, जितना ज्यादा पैसा निवेश होगा, उतना ज्यादा मुनाफा मिलेगा। धीरे-धीरे करके मीनू ने स्कैमर्स के खाते में 50 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद स्कैमर्स ने महिला को एक ऐप और डाउनलोड करने की सलाह दी, जिसमें महिला की जमा राशि और उस पर कमाया गया मुनाफा उसे दिखाया गया।
पैसे मांगने पर किया ब्लॉक

इसके बाद मीनू ने कुछ और पैसे ट्रांसफर किये। महिला ने कुल 51.5 लाख रुपये स्कैमर्स के खाते में ट्रांसफर कर दिए। बाद में महिला में इसका जिक्र अपने किसी रिश्तेदार से किया, तो उसने कहा, यह कोई स्कैम भी हो सकता है। इसके बाद महिला ने स्कैमर्स से पैसे वापस मांगने शुरू किये तो उसे ब्लॉक कर दिया गया। अब पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस से की है।
ऐसे बचें स्कैमर्स से
किसी अनजान व्यक्ति से मिले मैसेज या ईमेल में दिए गए लिंक और अटैचमेंट पर क्लिक न करें।
कभी भी किसी अनजान व्यक्ति के भेजे लिंक से कोई भी ऐप डाउनलोड न करें।
किसी संदिग्ध या अनजान व्यक्ति के साथ अपनी बैंक अकाउंट की डिटेल और अन्य जानकारी साझा न करें।
इसे भी पढ़ें- Arjun Kapoor: साइबर फ्राड का शिकार हुए अर्जुन कपूर, फैंस को दी सतर्क रहने की सलाह









Users Today : 131

