



बदायूं। Love Story Of Samadhi-Samdhan: हाल ही में हुए अलीगढ़ के सास-दामाद कांड ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा। इसकी चर्चा अभी भी मीडिया में बराबर हो रही है। दरअसल, यहां सास और दामाद का प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि वह दोनों फरार हो गये। अब ऐसा ही एक और मामला यूपी के बदायूं जिले से सामने आ रहा है। यहां समधी-समधन एक दूसरे के प्यार में पागल हुए और फरार हो गये। अब इस शर्मनाक घटना की चर्चा हर तरफ हो रही है।
इसे भी पढ़ें- Kiara-Siddharth: मम्मी-पापा बनने वाले हैं कियारा-सिद्धार्थ, एक्ट्रेस ने साझा की गुड न्यूज
ट्रक ड्राइवर है पति
बदायूं के इस मामले ने सभी को झकझोर कर रख दिया है, लोग चर्चा कर रहे हैं कि हमारे समाज को क्या हो गया है, खासकर शादीशुदा लोग अपना प्यार पाने के लिए किसी भी हद को पार करने से नहीं हिचकिचा रहे हैं। बदायूं जिले में रहने वाली सास रिश्तों की मर्यादा को तोड़ते हुए अपने ही समधी के साथ कार में बैठ कर फरार हो गई। मामला तब चर्चा में आया जब सुनील कुमार नाम के व्यक्ति ने थाने में अपनी पत्नी ममता की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस को दिए शिकायती पत्र में पति सुनील कुमार ने बताया कि, वह ट्रक ड्राइवर है और लंबे रूट पर गाड़ी चलाता है, इसलिए वह समय-समय पर घर पैसे तो भेजता रहता था, लेकिन महीने में एक या दो बार ही घर आ पाता है।
घर बुलाती थी समधी को
उन्होंने यह भी बताया कि, उनकी पत्नी ममता के संबंध उनकी बेटी के ससुर शैलेंद्र उर्फ बिल्लू से थे। वह घर पर अकेली रहती थी और अक्सर समधी को बुलाती थी। दोनों के बीच प्यार इतना बढ़ गया कि, वह घर से जेवर और नकदी लेकर उसके साथ भाग गई। बेटे सचिन का भी कहना है कि, जब पापा घर पर नहीं होते थे, तो मम्मी किसी बहाने से दीदी के ससुर को घर बुला लेती थीं और हमें दूसरे कमरे में भेज देती थीं। अब दोनों कार में बैठकर भाग गए हैं।
2022 में हुई थी बेटी की शादी
बताया जा रहा है कि, समधन ममता के चार बच्चे हैं, जिसमें से एक बेटी की शादी 2022 में हुई है। पड़ोसी अवधेश कुमार ने बताया कि, ममता रात में समधी को बुलाती थी और वह सुबह जल्दी निकल जाता था। रिश्तेदार होने के कारण मोहल्ले के लोगों को शक नहीं हुआ। फिलहाल, इस मामले में अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। इस पर दातागंज के क्षेत्राधिकारी ने कहा कि, जांच की जा रही है। जल्द ही दोनों को ढूंढ लिया जाएगा।
इसे भी पढ़ें- The Sabarmati Report Review: विक्रम मैसी की एक और शानदार फिल्म, सधी हुई स्टोरी और कमाल का परफॉर्मेंस