



देवरिया। Murder In Illicit Relationship: यूपी के जनपद देवरिया से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां भी मेरठ के सौरभ हत्याकांड जैसी घटना दोहराई गई है। यहां एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी और उसके शव को घर से 55 किलोमीटर दूरी पर ले जाकर के खेत में फ़ेंक दिया।
इसे भी पढ़ें- Praveen Murder Case: सामने आई सौरभ हत्याकांड जैसी एक और घटना, यूट्यूबर के प्यार में पड़ी पत्नी ने घोंटा पति का गला
आरोपी पत्नी हिरासत में
दरअसल, देवरिया के तरकुलवा मईल थाना क्षेत्र के भटौली गांव में एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को इसलिए मार डाला क्योंकि वह अवैध संबंध में बाधा बन रहा था। हत्या के बाद शव को ट्रॉली बैग में भरकर घर से 55 किलोमीटर दूर तरकुलवा इलाके में फेंक दिया। रविवार की सुबह खेत में ट्रॉली बैग में शव मिलने पर पुलिस की जांच में मामला प्रकाश में आया। पुलिस ने आरोपी पत्नी को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ कर रही है।
ट्राली बैग में मिली लाश
जानकारी के मुताबिक, तरकुलवा थाना क्षेत्र के पकरी छापर पटखौली गांव के रहने वाले जितेंद्र गिरि अपनी गेहूं की फसल कटवाने के लिए कंबाइन मशीन लेकर खेत पर पहुंचे थे। इसी दौरान उनकी नजर बगल में स्थित मदन जायसवाल के खाली खेत में पड़े ट्रॉली बैग पर पड़ी। इस पर उन्हें कुछ अनहोनी की आशंका हुई तो उन्होंने डायल 112 पर इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही तरकुलवा थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने ट्रॉली बैग के आसपास के इलाके की बैरिकेडिंग कराई। साथ ही उच्चाधिकारियों को मामले की जानकारी दी। थोड़ी ही देर में एएसपी अरविंद वर्मा, सीओ सिटी संजय रेड्डी डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम के साथ वहां पहुंच गए। ट्रॉली बैग खोला गया तो उसमें एक युवक की लाश मिली।
बैग के पास से मिला विदेशी सिम कार्ड
लाश को देख कर ऐसा लग रहा है कि, सिर पर किसी धारदार हथियार से हमला कर हत्या की गई है। पुलिस ने खेत में ट्रॉली बैग के पास मिले कागज, विदेशी सिम कार्ड और बार कोड की फोटोकॉपी के जरिए मृतक की पहचान मईल थाना क्षेत्र के भटौली गांव निवासी नौशाद अहमद (38) के रूप में की। इसके बाद पुलिस टीम मईल क्षेत्र में नौशाद के गांव पहुंची और जांच के बाद उसकी पत्नी को हिरासत में ले लिया।
10 दिन पहले आया था दुबई से
पुलिस की जांच में पता चला कि, नौशाद 10 दिन पहले ही दुबई से घर आया था। एएसपी अरविंद वर्मा ने बताया कि जांच में पता चला है कि युवक की हत्या उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर की थी, क्योंकि वह उनके अवैध संबंधों में बाधा बन रहा था। जांच के लिए जिले से एसओजी समेत अन्य टीमें भी बुलाई गई हैं, जिस खेत में शव मिला है, वहां से डॉग स्क्वायड टीम और फोरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य जुटाए हैं। नौशाद की पत्नी से पूछताछ की जा रही है।
शनिवार से लापता था युवक
मईल थाना क्षेत्र के भटौली गांव में रविवार की शाम छह बजे पुलिस पहुंची और देर रात तक वहीं रही। इस दौरान मृतक नौशाद अहमद के परिजनों से पूछताछ की गई। परिजनों ने बताया कि, वह दस दिन पहले दुबई से लौटा था और शनिवार की देर रात से घर से लापता था। पिता अली मुहम्मद ने बताया कि, जब नौशाद घर पर नहीं मिला तो परिवार के सभी लोग परेशान हो गए और उसकी तलाश शुरू कर दी।
दोस्तों और रिश्तेदारों समेत आसपास के लोगों से भी पूछताछ की गई। दोपहर में पुलिस ने सूचना दी कि, तरकुलवा थाना क्षेत्र के पकरी छापर पटखौली गांव में ट्रॉली बैग में फेंका गया शव मिला है। उधर, शाम को एडिशनल एसपी अरविंद वर्मा, सीओ सिटी संजय रेड्डी, स्वाट टीम प्रभारी दीपक कुमार पुलिस बल के साथ देर रात तक परिजनों से पूछताछ करते रहे।
घटनास्थल पर इकट्ठा हुई भीड़
जानकारी के मुताबिक, गेहूं की कटाई के लिए कंबाइन मशीन लेकर गए किसान ने पास के खाली पड़े खेत में ट्रॉली बैग देखा तो हैरान रह गए। उन्होंने इसकी सूचना तत्काल तरकुलवा पुलिस को दी। इसी बीच पूरे में गांव में भी ये खबर पहुंच गई। देखते ही देखते खेत में भारी भीड़ जुट गई। सूचना मिलने के कुछ ही समय बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। मामले की गंभीरता को भांपते हुए मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष ने तत्काल विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी और ट्रॉली बैग की बैरिकेडिंग करा दी। थोड़ी ही देर में एएसपी भी मौके पर पहुंच गये। उनकी मौजूदगी में ट्रॉली बैग को खोला गया, तो उसमें एक युवक का शव मिला। शव मिलने पर वहां मौजूद लोग तरह-तरह की चर्चा करने लगे।
घटना के बारे में बात करते हुए एसपी देवरिया विक्रांत वीर ने कहा, युवक की हत्या उसकी पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की है। उससे पूछताछ की जा रही है, जल्द ही उसके प्रेमी को भी पकड़ लिया जायेगा।
इसे भी पढ़ें- Bangalore Murder Case: बेंगलुरु में हुआ सौरभ राजपूत जैसा केस, पति ने पत्नी को काटकर सूटकेस में भरा