Home » क्राइम » Female Youtuber Arrested: पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाली महिला यूट्यूबर समेत 6 गिरफ्तार

Female Youtuber Arrested: पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाली महिला यूट्यूबर समेत 6 गिरफ्तार

News Portal Development Companies In India
Female Youtuber Arrested

चंडीगढ़। Female Youtuber Arrested: हरियाणा के हिसार जिले में एक बड़ी कार्रवाई के तहत स्थानीय पुलिस ने कथित रूप से पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में एक यूट्यूबर सहित कुल छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार महिला की पहचान ज्योति मल्होत्रा के रूप में हुई है, जो ‘ट्रैवल विद जो’ नाम से यूट्यूब चैनल चलाती है। पुलिस ने उसे हिसार के न्यू अग्रसेन एक्सटेंशन इलाके से हिरासत में लिया।

इसे भी पढ़ें- Saurabh Rajput Murder Case: पुलिस ने कोर्ट में दाखिल की 1000 पन्ने की चार्जशीट, कड़ी सजा दिलाने की कोशिश

 2023 में प्राप्त किया था वीजा

Female Youtuber Arrested

प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि, ज्योति ने वर्ष 2023 में पाकिस्तान जाने के लिए वीजा प्राप्त करने के दौरान इस नेटवर्क से संपर्क स्थापित किया था। बताया गया है कि, वीजा प्रक्रिया के दौरान उसकी मुलाकात पाकिस्तान हाई कमीशन में अहसान उर रहीम उर्फ दानिश नामक व्यक्ति से हुई। बाद में दोनों के बीच नियमित बातचीत होने लगी, जो धीरे-धीरे संदिग्ध गतिविधियों की दिशा में बढ़ती गई।

पाक एजेंट्स से रखा संपर्क

पुलिस सूत्रों के अनुसार, ज्योति ने दो बार पाकिस्तान की यात्रा की, जहां उसकी मुलाकात अली अहवान नाम के व्यक्ति से करवाई गई। अली ने उसके रहने और घूमने का इंतजाम किया और उसे पाकिस्तानी इंटेलिजेंस से जुड़े अधिकारियों से मिलवाया। इसके बाद ज्योति ने भारत लौटने के बाद विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्मों जैसे व्हाट्सऐप, टेलीग्राम और स्नैपचैट के माध्यम से पाक एजेंट्स से संपर्क बनाए रखा।

‘जट रंधावा’ के नाम से सेव किया नबंर

Female Youtuber Arrested

सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि ज्योति ने पूछताछ में स्वीकार किया कि, वह भारत के महत्वपूर्ण सुरक्षा से जुड़ी जानकारी पाकिस्तान भेजती थी। उसने इस काम में संलिप्त अन्य लोगों के नाम भी उजागर किए हैं, जिनमें राणा शहबाज और शाकिर शामिल हैं। शाकिर का नंबर उसने ‘जट रंधावा’ के नाम से सेव किया था ताकि कोई संदेह न हो।

गौरतलब है कि, अहसान उर रहीम उर्फ दानिश को भारत सरकार पहले ही ‘पर्सन नॉन ग्राटा’ घोषित कर चुकी है। अब ज्योति मल्होत्रा को भी इसी श्रेणी में रखा गया है। गिरफ्तारी के बाद शनिवार दोपहर को ज्योति को अदालत में पेश किए जाने की संभावना है।

इसे भी पढ़ें- West Bengal Violence: बंगाल में वक्फ कानून के खिलाफ हुई हिंसा, पुलिस की गाड़ियां फूंकी, ट्रेनें रोकीं

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?