Home » क्राइम » Raja Raghuwanshi Murder Case: राज के लिए राजा की हत्या, नई नवेली पत्नी सोनम ने ही रची पति को रास्ते से हटाने की साजिश

Raja Raghuwanshi Murder Case: राज के लिए राजा की हत्या, नई नवेली पत्नी सोनम ने ही रची पति को रास्ते से हटाने की साजिश

News Portal Development Companies In India
Raja Raghuwanshi Murder Case

मध्य प्रदेश। Raja Raghuwanshi Murder Case: शादी के बाद हनीमून मनाने मेघालय गई सोनम रघुवंशी की हर जगह थू-थू हो रही है। उन्हें अपने ही पति की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। सोनम को गाजीपुर से अरेस्ट किया गया। पुलिस जांच में अब कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। जांच में सोनम की प्रेम कहानी और उनके प्रेमी राज कुशवाहा की खूब चर्चा हो रही है।

इसे भी पढ़ें- Ankita Bhandari Murder Case: अंकिता हत्याकांड में आया कोर्ट के फैसला, अंसतुष्ट माता-पिता बोले- हाईकोर्ट जाएंगे

जुटाए जा रहे साक्ष्य

Raja Raghuwanshi Murder Case

बताया जा रहा है कि, पति राजा रघुवंशी की हत्या की साजिश खुद सोनम रघुवंशी से रची थी और कातिलों के साथ शिलांग जाने की योजना बनाई थी। वहां राजा की हत्या करने के बाद सभी एक साथ ट्रेन से वापस लौटे। पुलिस अब सोनम और बाकी आरोपियों से पूछताछ कर रही है। साथ ही जरूरी साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में सोनम समेत चार लोगों को आरोपी बनाया गया है, जिनमें सोनम रघुवंशी, प्रेमी राज कुशवाहा,आनंद और विक्की ठाकुर शामिल हैं। अब तक की पुलिस जांच के मुताबिक हत्या का मुख्य साजिश कर्ता राज कुशवाहा है, जो सोनम का प्रेमी है और वह लगातार सोनम के संपर्क में था। जांच में ये भी पता चला है कि राजा रघुवंशी पर सबसे पहले आनंद ने हमला किया। इसके बाद विक्की और राज ने हत्या को अंजाम दिया।

पुलिस ने सोनम को लिया हिरासत में 

हत्या की पूरी वारदात का खुलासा तब हुआ जब इंदौर क्राइम ब्रांच ने गाजीपुर पुलिस को घटना से जुड़े कई महत्वपूर्ण सबूत दिए और खुद सोनम ने नंदगंज थाने में आत्मसमपर्ण किया, जहां से पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया।  इसके बाद सोनम के खुलासे और इंदौर क्राइम ब्रांच  द्वारा दिए गये सुराग से पुलिस अन्य कड़ियों को भी जोड़ने में लगी है। जांच में पता चला है कि, सोनम और राज कुशवाहा में प्रेम संबंध था, जो राजा रघुवंशी की हत्या की मुख्य वजह बना।

खंगाले जा रहे राज कुशवाहा के रिकॉर्ड

मध्य प्रदेश के इंदौर जिले की रहने वाली सोनम रघुवंशी के पिता देवी सिंह रघुवंशी की एक छोटी सी प्लाईवुड फैक्ट्री है, जिसमें राज कुशवाहा काम करता था।  सोनम का अक्सर फैक्ट्री में आना जाना लगा रहता था, जिससे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गई। सोनम अकाउंट्स और स्टाफ मैनेजमेंट से जुड़े काम को करने के बहाने  से फैक्ट्री जाती थी।  सोनम और राज को आपस में बातचीत करते फैक्ट्री के कई कर्मचारियों देखा था, लेकिन किसी को अंदाजा नहीं था कि उनके बीच प्रेम प्रसंग जैसा कुछ है और न ही किसी ने ये सोचा था कि, सोनम राज के प्यार में इतनी अंधी हो जाएगी कि, शादी के बाद अपने ही  पति की हत्या की साजिश रच डालेगी। पुलिस ने राज कुशवाह को गिरफ्तार कर लिया है।  खबर ये भी है कि, पुलिस फैक्ट्री से राज कुशवाहा के सारे रिकॉर्ड, मोबाइल लोकेशन और कॉल डिटेल्स खंगाल रही है।

 11 मई को हुई थी शादी

Raja Raghuwanshi Murder Case

इस बीच जब मीडिया ने सोनम के पिता देवी सिंह से राज और सोनम के रिश्ते को लेकर सवाल किया, तो उन्होंने कहा, हां मैं राज को जानता हूं, वह मेरी फैक्ट्री में काम करता है, लेकिन ये वहीं राज कुशवाहा है, ये मैं अभी नहीं कह सकता।  बता दें कि, बीते 11 मई को सोनम और राजा रघुवंशी की शादी बेहद धूमधाम से इंदौर में हुई थी, जब सारे रीति रिवाज  संपन्न हो गये, तो शादी के 9 दिन बाद, यानी 20 मई को दोनों हनीमून के लिए मेघालय चले गये। 22 मई को उन दोनों ने किराए पर एक स्कूटर लिया और मावलाखियात क्षेत्र में ट्रेकिंग के लिए निकल गये। वहां से ये दोनों करीब 3,000 सीढ़ियां उतरकर नोंग्रियाट गांव गए और शिपारा होमस्टे में ठहरे। 23 मई की सुबह उन्होंने यहां से चेकआउट किया। इसके बाद से ही दोनों गायब हो गये और  इनके फोन भी बंद हो गये।

इसे भी पढ़ें- Firing in America:अमेरिका में यहूदी संग्रहालय के बाहर गोलीबारी, इजरायली दूतावास के 2 कर्मचारियों की हत्या

दो जून को मिला था राजा रघुवंशी का शव

Raja Raghuwanshi Murder Case

24 मई को शिलॉंग-सोहरा मार्ग पर एक कैफे के बाहर किराये पर लिया गया इनका स्कूटर लावारिस हालत में मिला। इसके बाद  2 जून को राजा रघुवंशी का शव एक गहरी खाई से बरामद किया गया। इसके बाद पुलिस को हत्या की साजिश की बू आने लगी और वह मामले की जांच में जुट गई। इस केस में नया मोड़ तब आया जब एक लोकल टूरिस्ट गाइड अल्बर्ट पीडी ने दावा किया कि, उसने सोनम और राजा को 23 मई को तीन अन्य पुरुषों के साथ ट्रैकिंग करते हुए देखा था। गाइड का कहना था कि ट्रैकिंग के दौरान चार पुरुष आगे-आगे चल रहे थे, जबकि सोनम पीछे थी और वे सभी हिंदी में बात कर रहे थे। चूंकि गाइड को सिर्फ अंगेजी और  खासी भाषा आती थी जिससे वह उनकी बातचीत का मतलब नहीं समझ पाया।

गाइड ने किया खुलासा

अल्बर्ट ने पुलिस को ये भी बताया कि, 22 मई को उसने कपल को ट्रेकिंग सर्विस ऑफर की थी, लेकिन उन्होंने ये कहते हुए मना कर दिया था कि किसी और गाइड को  पहले ही हायर कर चुके हैं।  बाद में जांच में पता चला कि उन्होंने ‘Bha Wansai’ नाम के गाइड को हायर किया था और ‘Shipara Homestay’ में रुके थे। अल्बर्ट ने बताया कि, 23 मई की सुबह जब कपल ट्रैकिंग कर रहा था, तब उनके साथ कोई गाइड नहीं था।  ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि, बाकी के तीन लोग कौन थे, जो राजा और सोनम के साथ चल रहे थे।

शव से गायब थे अंगूठी और चेन

जानकारी के मुताबिक, दो जून को राजा रघुवंशी का शव मेघालय के सोहरा क्षेत्र के विसावडोंग जलप्रपात के पास एक खाई से मिला। शव बेहद खराब स्थिति था। शव से राजा की सोने की अंगूठी और चेन गायब थी जिससे पुलिस को लूटपाट के बाद की गई सुनियोजित हत्या की आशंका हुई, लेकिन जब जांच आगे बढ़ी, तो पता चला कि राजा रघुवंशी की नई नवेली पत्नी सोनम ने ही अपने प्रेमी और अन्य लोगों के साथ मिलकर उनकी हत्या की है।

पिता बोले- निर्दोष है बेटी

फ़िलहाल सोनम और उसके प्रेमी राज कुशवाहा को यूपी के गाजीपुर जिले के नंद गंज थाना क्षेत्र में स्थित एक ढाबे के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है।  ढाबे के मालिक का कहना है कि, सोनम रात करीब 1 बजे उनके ढाबे पर आईं और अपने भाई को फोन करने के लिए मोबाइल मांगा। वह बेहद घबराई हुई थी और रो रही थीं। उसने रोते-रोते बताया के उसके साथ लूटपाट हुई और उसके पति की हत्या हो गई। इसी बीच रात 3 बजे पुलिस आई और उसे अपने साथ ले गई। उधर, सोनम के पिता का कहना है कि पुलिस ने उन्हें उनकी बेटी से बात करने मौका तक नहीं दिया। सोनम के पिता ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मांग की है कि इस मामले की CBI जांच कराई जाए। उनका कहना है कि उनकी बेटी निर्दोष है। मेघालय पुलिस उसे जबरन फंसा रही है जबकि वह खुद पीड़ित है।

 

इसे भी पढ़ें-  Bollywood Crime: इस एक्ट्रेस की रूह कंपा देने वाली सच्चाई, दोस्त की हत्या कर लाश के सामने ही BF के साथ बनाया संबंध

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?