
इंदौर। Raja Raghuvanshi Murder Case: मध्य प्रदेश के इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हनीमून के दौरान मेघालय में हुई हत्या इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रही है। दरअसल, राजा की हत्या उसकी ही पत्नी सोनम ने अपने प्रेमी और दोस्तों के साथ मिलकर कराई है। फिलहाल, अब सभी आरोपी सलाखों के पीछे हैं। प्रेम प्रसंग में आये दिन हो रही पति की हत्या से जहां लड़कों के मन में दहशत फ़ैल रही है। वहीं, ये सवाल भी उठ रहा है कि, आखिर किस पर भरोसा किया जाए।
इसे भी पढ़ें- Raja Raghuwanshi Murder Case: राज के लिए राजा की हत्या, नई नवेली पत्नी सोनम ने ही रची पति को रास्ते से हटाने की साजिश
16 मई को रची थी साजिश

बता दें कि, राजा रघुवंशी और सोनम की शादी 11 मई को हुई थी और नौ दिन बाद ये दोनों हनीमून के लिए मेघालय चले गये थे। इस दौरान तक सब कुछ सामान्य था। किसी को कहीं से भी नहीं लग रहा था कि, सोनम इस शादी से खुश नहीं है या फिर वह कुछ ऐसा वीभत्स प्लान बना रही है। जांच के मुताबिक, सोनम ने शादी के महज चंद दिन बाद ही यानी 16 मई को अपने प्रेमी राज कुशवाहा के साथ मिलकर पति राजा रघुवंशी को रास्ते से हटाने की योजना बना ली थी। राज ने सोनम से कहा था कि, राजा को खत्म कर देते हैं और लूट की कहानी बना देंगे… इस पर सोनम ने कहा था, फिर मैं विधवा बन जाऊंगी और पापा हमारी शादी को अपनी स्वीकृति दे देंगे।
फोटोशूट के बहाने ले गई सुनसान इलाके में
इस हत्या की साजिश इतने खतरनाक तरीके से रची गई थी कि, जो भी सुन रहा है, उसके रौंगटे खड़े हो जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि राजा की हत्या, जिस कुल्हाड़ी से की गई थी… उसे ऑन लाइन मंगाया गया था और आरोपी जिस होमस्टे में सोनम अपने पति राज के साथ ठहरी थी, उससे महज एक किलो मीटर की दूरी पर स्थित एक होटल में रुके थे। सोनम उन्हें अपनी हर लोकेशन भेज रही थी। 23 मई को भी सोनम फोटोशूट के बहाने से राजा को सुनसान इलाके में ले गई थी। वहां, सोनम कुछ दूर पहले ही रुक गई जबकि राज कुशवाहा और दोनों अन्य आरोपी आगे बढ़ गये और राजा के आगे पीछ चलने लगे।
20 लाख रुपए का दिया लालच

इस बीच जैसे ही सुनसान इलाका मिला, सोनम से चिल्लाकर कहा, मार दो इसे…। इस बाद एक आरोपी ने राजा के सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया। एक आरोपी दूर से बाइक की निगरानी कर रहा था। आरोपियों ने बताया कि, वे लोग पहाड़ी पर चढ़ते-चढ़ते थक गये थे और वारदात को अंजाम देने से मना कर दिया था, लेकिन तभी सोनम ने कहा, राजा की हत्या के बदले में 20 लाख दूंगी और तुम्हें उसे मारना ही पड़ेगा। आरोपियों ने बताया कि, सोनम ने राजा की हत्या के बाद तुरंत उसकी पर्स में 15 हजार निकाल कर उन्हें दे दिए।
पुलिस से बचने के लिए तोड़ा मोबाइल
23 मई को राजा की हत्या के बाद सोनम उसी शाम को शिलांग से गुवाहाटी पहुंची, फिर वहां से ट्रेन पकड़ कर वाराणसी के रास्ते गाजीपुर पहुंची। इस बीच उसने पुलिस की ट्रैकिंग से बचने के लिए अपना मोबाइल तोड़ दिया। वह रात करीब डेढ़ बजे गाजीपुर के एक ढाबे पर पहुंची और मोबाइल मांग कर अपने भाई को कॉल करने लगी। इस दौरान वह काफी घबराई हुई थी। बता दें कि, सोनम को पुलिस ने गाजीपुर के इसी ढाबे से अरेस्ट किया था।
फुटेज में नजर आई सोनम और आरोपी

दरअसल, जांच के दौरान सामने आई एक सीसीटीवी फुटेज में सोनम आरोपियों से बात करती हुई नजर आ रही है। इसके बाद जब पुलिस ने सीडीआर निकलवाई, तो पता चला कि, सोनम और राज कुशवाहा के बीच कई बार बात हुई है। इसके बाद पुलिस ने राज कुशवाहा की कॉल ट्रेस की तो उसकी लोकेशन इंदौर निकली, जहां से उसे गिरफ्तार कर लिया गया। कहा जा रहा है कि, जब राज की गिरफ्तारी की खबर सोनम तक पहुंची तो वह समझ गई कि अब वह नहीं बच सकती। ऐसे में उसने गाजीपुर के एक ढाबे पर पहुंचकर सरेंडर कर दिया था।
इसे भी पढ़ें- Ankita Bhandari Murder Case: अंकिता हत्याकांड में आया कोर्ट के फैसला, अंसतुष्ट माता-पिता बोले- हाईकोर्ट जाएंगे









Users Today : 12

