Home » क्राइम » Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा के भाई का दावा, सोनम ने मां को दी थी चेतावनी, शादी हुई तो अंजाम अच्छा नहीं होगा, लेकिन…

Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा के भाई का दावा, सोनम ने मां को दी थी चेतावनी, शादी हुई तो अंजाम अच्छा नहीं होगा, लेकिन…

News Portal Development Companies In India
Raja Raghuvanshi Murder Case:

इंदौर। Raja Raghuvanshi Murder Case:  इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड ने सबको चौंका दिया है। प्रेम प्रसंग में शादी के एक महीने के भीतर हुई इस हत्या ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। जैसे कि, अगर सोनम किसी के साथ रिलेशनशिप में थी उसे शादी से इनकार कर देना चाहिए था। वहीं, माता-पिता को अपनी लड़की की शादी जबरदस्ती नहीं करानी चाहिए थी। सोनम के केस में कुछ ऐसा ही नजर आ रहा है जैसे कि, उसकी शादी, उसके माता-पिता ने बिना उसकी मर्जी के करा दी थी, जिसका अंजाम राजा रघुवंशी को अपनी जान गंवाकर भुगतना पड़ा।

इसे भी पढ़ें- Raja Raghuvanshi Murder Case: सोनम का राज से वादा ‘जब मैं विधवा हो जाऊंगी’ तो पापा हमारी शादी के लिए मान जाएंगे

छिपाई गई अफेयर की बात

Raja Raghuvanshi Murder Case:

जी हां राजा के भाई विपिन ने एक मीडिया चैनल से बात करते हुए दावा किया कि, सोनम के घरवालों को उसके और राज कुशवाहा के प्रेम प्रसंग के बारे में पता था और सोनम ने अपनी मां से साफ कहा था कि, अगर ये शादी हुई, तो अंजाम बहुत बुरा होगा। विपिन ने कहा- सोनम के घरवालों ने सच्चाई को छिपाकर ये शादी कराई। विपिन का कहना है कि, पुलिस को सोनम की मां से भी पूछताछ करनी चाहिए। हालांकि, विपिन ने ये भी कहा कि, सोनम के पिता को राज कुशवाहा के साथ उसके अफेयर की जानकारी नहीं थी, अगर होती, तो वे उसे पहले ही नौकरी से निकाल चुके होते, लेकिन सोनम की मां ने उनसे भी सच्चाई छिपाई।

पहले ही रच ली थी हत्या की साजिश

Raja Raghuvanshi Murder Case:

विपिन ने ये भी बताया कि, शादी के तीसरे दिन ही उनके भाई भाभी (राजा रघुवंशी और सोनम) एक अन्य शादी में शामिल होने के लिए गये थे, जहां से आने के बाद राजा ने शिकायत की थी कि, सोनम ने पूरी शादी के दौरान उनसे बात तक नहीं की थी। वह लगातार मोबाइल पर किसी से बात करती रही। राजा ने कहा, सोनम का ये व्यवहार उन्हें बिलकुल भी नहीं अच्छा लगा था। हालांकि, तब परिवार वालों ने उसे उन्हें समझा बुझा दिया था।  विपिन का ये भी दावा है कि, सोनम का मंगल दोष काफी प्रबल था, जिसे खत्म करने कि लिए ही उसने अपने पति राजा की हत्या कर दी। विपिन ने कहा, सोनम ने राजा की हत्या की साजिश पहले ही रच ली थी। साथ ही उसने ये भी प्लान कर लिया था कि, जब वह विधवा हो जाएगी, तो उसके घरवाले राज के साथ उसकी शादी को मंजूरी दे देंगे। फ़िलहाल, पुलिस विपिन के इन दावों की जांच कर रही है।

सखी-वन स्टॉप सेंटर में रखी गई 14 घंटे

Raja Raghuvanshi Murder Case:

इधर, मेघालय में राजा रघुवंशी की हत्या के बाद सोनम भाग कर उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले आ गई थी। यहां वह एक ढाबे  पर रुकी थी, जहां से पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। गाजीपुर में प्रारंभिक इलाज के बाद पुलिस सुबह पांच बजे उसे सखी-वन स्टॉप सेंटर ले गई, जहां उसे 14 घंटे तक रखा गया। इस दौरान काफी थकी होने के करण वह सो गई, लेकिन सुबह जल्दी ही उठ गई। सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि, सोनम यहां पूरे दिन एकदम शांत थी। वह कभी लेटती, तो कभी बैठती। साथ ही जो भी उसके पास आता था उससे एक ही रिक्वेस्ट करती थी, कि उससे उसके भाई की बात करा दी जाये। सुबह करीब आठ बजे सीओ सिटी शेखर सेंगर और प्रोवेशन विभाग के अधिकारी उससे बातचीत करने पहुंचे। इस दौरान स्टाफ ने उसे नाश्ता करने को कहा, तो उसने मना कर दिया। उसने सिर्फ चाय आयर बिस्कुट लिया। चाय पीने के बाद वह फिर से सो गई।

कैसे पहुंची गाजीपुर

बता दें कि, सोनम का दावा है कि, मेघायल में उसके साथ लूटपाट हुई और लुटेरों ने उसके पति राजा रघुवंशी की हत्या कर दी, लेकिन यहां सबसे बड़ा सवाल ये है कि सोनम के शरीर पर चोट का एक भी निशान नहीं है। सवाल भी ये है कि, वह मेघालय से 1200 किमी दूर  गाजीपुर कैसे पहुंची। एक महिला पुलिस के पूछने पर सोनम ने सिर्फ इतना ही कहा कि, उसे कुछ नहीं पता। वहीं,  सोनम जिस ढाबा पर  रुकी थी, वह जिस लेन पर स्थित है, उस पर दूर-दूर तक कट नहीं है, तो वह कैसे वहां तक पहुंची। कयास लगाया जा रहा है कि, वह किसी वाहन से यहां तक आई। फ़िलहाल, पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर उसे लेकर मेघालय के लिए रवाना हो गई और सभी कयासों पर अब वह ही विराम लगाएगी

आरोपियों ने कबूला गुनाह

Raja Raghuvanshi Murder Case:

गौरतलब है कि, मध्यप्रदेश का एक कपल (राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी)  20 मई को हनीमून मनाने के लिए मेघालय गये हुए थे।  दो जून को पूर्वी खासी हिल्स के सोहरा इलाके में राजा का शव एक खाई में मिला था।  वहीं, सोनम का कहीं कोई पता नहीं चल रहा था। घटना के 17 दिन बाद वह  यूपी के गाजीपुर जिले में एक ढाबे पर मिली। मेघालय के डीजीपी आई नोंगरांग का दावा है कि, सोनम ने ही पति राजा की हत्या की सुपारी दी थी। इस मामले में सोनम (24) को गाजीपुर से, आकाश राजपूत (19) को ललितपुर से, विशाल चौहान (22)  और राज कुशवाहा (21) को इंदौर से और आनंद कुर्मी को (23) सागर से गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस की पूछताछ में भी आरोपियों ने कबूला कि सोनम ने ही हत्या के लिए सुपारी दी थी।

 

 

इसे भी पढ़ें- Raja Raghuwanshi Murder Case: राज के लिए राजा की हत्या, नई नवेली पत्नी सोनम ने ही रची पति को रास्ते से हटाने की साजिश

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?