Home » क्राइम » Love Trap And Blackmailing: हिन्दू बन कर लड़कियों को फंसाता था प्रेम जाल में, फिर करता था ब्लैकमेल, ऐसे खुला राज

Love Trap And Blackmailing: हिन्दू बन कर लड़कियों को फंसाता था प्रेम जाल में, फिर करता था ब्लैकमेल, ऐसे खुला राज

News Portal Development Companies In India
Love Trap And Blackmailing

मथुरा। Love Trap And Blackmailing: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक मुस्लिम ऑटो चालक को पुलिस ने दबोचा है, जो खुद को हिन्दू बताकर हिन्दू लड़कियों और महिलाओं को अपने प्रेम जाल में फंसाता था और फिर उनकी आपत्तिजनक फोटो व वीडियो बनाता था, फिर उन्हें ब्लैकमेल करता था। दरअसल, इस ऑटो चालक का नाम इमरान है और इसने ईद उल अजहा के मौके पर सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट शेयर की थी, जो इसको महंगी पड़ गई।

इसे भी पढ़ें- Love Jihad: आनंद बन कर मिला आलिम, शादी का झांसा देकर फंसाया प्रेम जाल में, फिर कराया गर्भपात

मोबाइल देख दंग हुई पुलिस

Love Trap And Blackmailing ग

पोस्ट देखने के बाद जब पुलिस ने उसे पकड़ा और उसका मोबाइल चेक किया, तो दंग रह गई। उसके फोन में कई हिन्दू लड़कियों और महिलाओं के आपत्तिजनक फोटो और वीडियो पड़े हुए थे। अब पुलिस इन्हीं फोटो और वीडियो को आधार बनाकर उसके खिलाफ केस मजबूत करने के जुट गई है। इमरान जिले के कोतवाली क्षेत्र के मछली मोहल्ला का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपी का मोबाइल जब्त कर साइबर मुख्यालय भेज दिया है। साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर बने अकाउंट के यूआरएल आईडी की जानकारी प्राप्त करने के लिए संबंधित कंपनी को मेल भेजा है, ताकि उसके सभी अकाउंट की जानकारी हासिल की जा सके।

भड़काऊ पोस्ट शेयर कर फंसा युवक

जानकारी के मुताबिक, इमरान ने बकरीद पर एक भड़काऊ वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया। वीडियो में वह हिंदुओं से ईद के दिन घर से बाहर न निकलने की बात कर रहा था। इस पोस्ट की जानकारी कुछ हिंदूवादी नेताओं को लग गई और उन्होंने शनिवार की रात को जिले के भरतपुर गेट चौकी पर जमकर हंगामा किया। इस हंगामे के बाद हरकत में आई पुलिस ने इमरान को गिरफ्तार कर लिया। उसे थाने लाने के बाद जब उसका मोबाइल चेक किया गया तो पुलिस वालों के होश उड़ गये। आरोपी के मोबाइल में तमाम लड़कियों और शादीशुदा महिलाओं की आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियोज थे।

इसे भी पढ़ें- Sexual Exploitation: प्रोफेसर ने छात्राओं को बनाया हवस का शिकार, मोबाइल में मिले 56 अश्लील वीडियो

पीड़ित महिलाओं से संपर्क करेगी पुलिस

Love Trap And Blackmailing ग

इसके अलावा उसने अपने वाट्सएप डीपी पर भी स्पष्ट लिखा है कि, कुछ लोगों की इतनी उम्र नहीं होती, जितनी मेरी गर्लफ्रेंड हैं। उसने लिखा है, मेरी 23 गर्लफ्रेंड हैं, वह भी मात्र दो साल में। एक अन्य पोस्ट में उसने लिखा है, मुझे 50 गर्लफ्रेंड बनानी है। अब पुलिस उसकी यूआरएल आईडी के जरिये ये पता लगाने की कोशिश में जुट गई है कि वह किससे-किससे और किस-किस लोकेशन पर बात करता था। साथ ही आरोपी ने जिन-जिन लड़कियों और महिलाओं के साथ गलत किया है और उन्हें ब्लैकमेल किया है उनसे भी संपर्क कर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की बात करेगी।

कई प्लेटफार्म पर एक्टिव था आरोपी

पुलिस का कहना है कि अगर पीड़िता रिपोर्ट दर्ज कराने को तैयार नहीं  होती है, तो उसकी काउंसिंलिंग कराई जाएगी। बताया जा रहा है कि, आरोपी सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्म जैसे कि वाटसअप, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर एक्टिव था। ऐसे में सभी प्लेटफार्म के अधिकारियों को साइबर मुख्यालय से मेल भेजकर आरोपी का पिछले दो-तीन साल का डाटा निकलवाया जाएगा।

मजबूत केस बना रही पुलिस

इस मामले पर बात करते हुए सीओ सिटी मथुरा भूषण वर्मा का कहना है कि, पुलिस ने आरोपी के मोबाइल को उसके खिलाफ इस्तेमाल करने की रणनीति बनाई है। इसके लिए मोबाइल और सोशल मीडिया का पूरा डाटा खंगाला जा रहा है। उन्होंने कहा, आरोपी ने जिन लड़कियों और महिलाओं के साथ गलत किया है, पुलिस उनके घर जाकर उन्हें रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए समझाएगी ताकि आरोपी युवक के खिलाफ मजबूत केस तैयार क्या जा सके।

 

इसे भी पढ़ें- गर्लफ्रेंड को लॉन्ग ड्राइव पर ले जाने का विरोध करने पर पत्नी को धुना, प्रेमिका ने छीना मंगलसूत्र

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?