
अमेठी/जगदीशपुर। Amethi News: राष्ट्रीय राजमार्ग लखनऊ सुल्तानपुर पर इन्हौना के पास वाहन चेकिंग के दौरान ओवर लोड पिक अप लेकर जा रहे बाराबंकी के एक ड्राइवर से एआरटीओ ने ग्यारह हजार रुपए लिए हैं। आरोप है कि एआरटीओ ने ये पैसे एक दलाल के माध्यम से आनलाइन लिए हैं। चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली का मेसेज जिला प्रशासन के ग्रुप पर वायरल हो रहा है।
इसे भी पढ़ें- Amethi News: तहसील कार्यकारिणी का हुआ गठन
इन्हौना के पास लगाई थी चेकिंग
सोमवार को एआरटीओ महेंद्र बाबू ने इन्हौना के पास चेकिंग लगाई थी। लखनऊ की तरफ से आ रहे एक पिक अप वाहन को उन्होंने रोका। पिक अप ओवर लोड था। ए आर टी ओ ने जब भारी जुर्माने की बात की, तो ड्राइवर हाथ जोड़ने लगा। एआरटीओ माफ करने को तैयार नहीं हुए। मामले को सुलझाने के लिए उसने अजमेर नाम के कमरौली के एक दलाल से मदद मांगी। दलाल ने एआरटीओ की ओर से बताए गए नम्बर पर तीन बार में 11000 रूपये लिए हैं।
जीरो टालरेंस की नीति अपना रही योगी सरकार
ड्राइवर इरफान ने बताया, उसके अनुरोध पर अजमेर ने एआरटीओ को पैसे दिए। उसे इसी रोड से रोज आना जाना पड़ता है। वह मामले को अब और आगे नहीं बढ़ाना चाहता। इस मामले में एक पत्रकार ने मेसेज एडीएम और डीएम को भेजा है। अवैध वसूली के इस मामले को लेकर योगी आदित्यनाथ की सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति पर तरह तरह की टिप्पणियां सामने आ रही हैं।
इस सम्बन्ध में पूछने पर एआरटीओ महेंद्र बाबू ने पहले तो आरोप को पूरी तरह निराधार बताया और कहा कि उन्होंने कोई चेकिंग नहीं की है, मेसेज कब का है। बाद में मेसेज देखने पर कहा कि इसकी जांच कराएंगे।
इसे भी पढ़ें- Amethi News:11 वर्षीय बच्ची से रेप मामले में चार्जशीट दाखिल, पुलिस ने सौ घंटे में पूरी की जांच









Users Today : 129

