Home » क्राइम » Husband Murder: 12 साल बड़ी महिला के प्रेम में पागल अंशु बना हत्यारा, पुलिस के सामने कबूला जुर्म

Husband Murder: 12 साल बड़ी महिला के प्रेम में पागल अंशु बना हत्यारा, पुलिस के सामने कबूला जुर्म

News Portal Development Companies In India
Husband Murder

मुरादाबाद। Husband Murder: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में एक सनसनीखेज हत्याकांड का मामला सामने आया है। यहां एक महिला और पांच बच्चों की मां ने खुद से 12 साल छोटे अपने प्रेमी से पति की हत्या करवा दी। 13 अक्टूबर की रात हुई इस वारदात का खुलासा होते ही सबकी आंखें फटी की फटी रह गई। किसी ने सोचा भी नहीं रहा होगा कि मृतक की पत्नी इस तरह की साजिश रच सकती है।

इसे भी पढ़ें-Ankita Bhandari Murder Case: अंकिता हत्याकांड में आया कोर्ट के फैसला, अंसतुष्ट माता-पिता बोले- हाईकोर्ट जाएंगे

13 अक्टूबर को हुई थी हत्या

Husband Murder

ये दिल दहला देने वाली वारदात जिले के बिलारी थानाक्षेत्र अंतर्गत स्थित आलेहदादपुर देवा नगला गांव की है। इस गांव में रहने वाले वीरपाल की बीते 13 अक्टूबर को हत्या हो गई थी। सूचना के बाद मामले की जांच में जुटी पुलिस ने दो ही दिन में घटना का खुलासा कर दिया। जांच में पता चला कि, वीरपाल की पत्नी सुनीता ने ही अपने प्रेमी अंशु से उसकी हत्या करवाई है। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया और सुनीता से कड़े शब्दों में पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल लिया और पूरा घटनाक्रम पुलिस के सामने खोल कर रख दिया।

आपत्तिजनक स्थिति के देख लिया था पति ने

सुनीता ने पुलिस को बताया कि, उसका और अंशु के खेत आसपास है, जिससे उनकी अक्सर मुलाकात होती रहती है। चार महीना पहले जब धान की रोपाई के समय अंशु खेत पर आया था, तो उनके बीच बातचीत शुरू हुई और नजदीकियां बढ़ीं और दोनों के बीच अवैध संबंध बन गये। सुनीता ने बताया, वह अक्सर वीरपाल को शराब पिलाकर खेत भेज देती थी और इसके बाद अंशु को घर बुला लेती थी। दोनों घर पर संबंध बनाते थे, लेकिन कुछ दिन पहले जब अंशु घर पर था, तभी अचानक से वीरपाल वापस आ गये और उन दोनों को आपत्तिजनक स्थिति के देख लिया। इससे नाराज वीरपाल ने सुनीता की पिटाई कर दी थी।

गला घोंटकर उतारा मौत के घाट

पिटाई से क्षुब्ध सुनीता ने अंशु को अल्टीमेटम दे दिया कि, अगर उसने वीरपाल को रास्ते से नहीं हटाया, तो वह जहर खाकर जान दे देगी। इसी बीच बीते दो अक्टूबर को भी वीरपाल ने सुनीता और अंशु को साथ देख लिया, जिसके बाद उसने सुनीता के साथ खूब गाली गलौच की। इसके बाद अंशु और सुनीता ने मिलकर वीरपाल की हत्या कि साजिश रच डाली और इसे अंजाम देने की तैयारी करने लगे। जब गत 13 अक्टूबर की रात वीरपाल खेत पर गया, तो सुनीता ने अंशु को भी वहां बुला लिया। वहां दोनों ने मिलकर वीरपाल का गला घोंटकर हत्या कर दी।

बुजुर्ग मां पर आई बच्चों की जिम्मेदारी

घटना का खुलासा पुलिस ने मोबाइल कॉल डिटेल्स, स्थानीय गवाहों के बयान और घटनास्थल की पड़ताल के आधार पर किया । बता दें कि, मृतक वीरपाल और सुनीता के पांच छोटे बच्चे हैं। पिता की हत्या और सुनीता के जेल जाने के बाद अब उनकी परवरिश की जिम्मेदारी उनकी बुजुर्ग मां पर आ गई है।

 

इसे भी पढ़ें- Praveen Murder Case: सामने आई सौरभ हत्याकांड जैसी एक और घटना, यूट्यूबर के प्यार में पड़ी पत्नी ने घोंटा पति का गला

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?