
अमेठी। Amethi News: अमेठी-फैजाबाद बार्डर पर शुक्रवार को करीब 11:40 बजे किलोमीटर संख्या 71.7 पर एक सड़क दुर्घटना हो गई। बलेनो कार चालक अनुरुद्ध यादव पुत्र हरकेश यादव, निवासी 120 C/1 लाल बंगला, देवनपुर कानपुर (थाना रामादेवी, जनपद कानपुर) अपनी कार से कहीं जा रहे थे, तभी ये हादसा हो गया।
इसे भी पढ़ें- Amethi News: अनुशासन, अनुसरण, अभ्युदय पर हुई गोष्ठी
बताया जा रहा है कि चालक काफी नशे की हालत में था, जिसके कारण आगे चल रहे ट्रक की लाइन में पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, हालांकि राहत की बात यह रही कि चालक को कोई चोट नहीं आई। कार में चालक के अलावा कोई अन्य सवारी मौजूद नहीं थी।
सूचना मिलने पर मौके पर बृजपाल कनौजिया अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए और हालात का जायजा लिया। कारदाई संस्था की सहायता से हाइड्रा मंगवाकर क्षतिग्रस्त वाहन को टोल प्लाजा उचगांव शुकुल बाजार अमेठी पहुंचाया गया। मौके पर सेफ्टी कोन लगाकर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई। घटना के बाद यातायात को नियंत्रित कर लिया गया और अवागमन सुचारू किया गया।
इसे भी पढ़ें- Amethi News: अमेठी का अजीबो-गरीब मामला, पति ने पत्नी को प्रेमी संग विदा किया









Users Today : 124

