
नई दिल्ली। Rahul Mamkootathil Arrest: कांग्रेस के पूर्व नेता राहुल मामकूटाथिल पर तीसरी बार यौन शोषण का आरोप लगा है। केरल पुलिस ने रविवार 11 जनवरी की दोपहर करीब साढ़े 12 बजे राहुल को पलक्कड स्थित केपीएम रीजेंसी होटल से अरेस्ट किया। राहुल पर पहले से रेप के दो मामले चल रहे थे, जिसके चलते कांग्रेस ने उन्हें पार्टी से निकाल दिया।
इसे भी पढ़ें- Congress MP Arrested: दुष्कर्म के आरोप में कांग्रेस सांसद अरेस्ट, कोर्ट से ख़ारिज हो चुकी है अग्रिम जमानत याचिका
भेजे गए 14 दिन की न्यायिक हिरासत में

पुलिस का कहना है कि, राहुल को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पहले के दो मुकदमों में केरल हाईकोर्ट से पिछले महीने ही राहुल को जमानत मिली थी। ऐसे में अब तीसरा मामला सामने आने से राहुल की मुश्किलें बढ़ना तय है। कांग्रेस के निलंबित विधायक के खिलाफ रेप का तीसरा मुकदमा दर्ज करवाने वाली महिला राज्य के पथानामथिट्टा की रहने वाली हैं और मौजूदा समय में कनाडा में रह रही हैं।
शादी तोड़ने के लिए मजबूर करने का आरोप
महिला का आरोप है कि, पूर्व कांग्रेस नेता ने न सिर्फ उसका यौन शोषण किया बल्कि गर्भपात करने के लिए उस पर दबाव बनाया और पैसे ऐठने का भी प्रयास किया था। पुलिस को दी शिकायत में महिला ने बताया कि वह अपनी शादी से परेशान थीं। इसी बीच उनकी मुलाकात राहुल से हुई। दोनों के बीच नजदीकी बढ़ी, तो राहुल ने उसके साथ शादी का वादा किया और शारीरिक संबंध बनाये। इसके साथ ही राहुल से उसे अपनी शादी तोड़ने पर भी मजबूर कर दिया।
सबूत होने का दावा

राहुल ने ये कहते हुए महिला पर बच्चा पैदा करने का दबाव बनाया कि, इससे उसके घरवाले शादी के लिए मान जाएंगे। जब वह गर्भवती हो गई और उसने राहुल पर शादी का दबाव बनाया, तो राहुल अपने वादे से मुकर गया। इधर महिला बच्चे का डीएनए टेस्ट करवाने की तैयारी कर रही थी और राहुल से भी डीएनए टेस्ट करवाने को कहा गया तो उसने मना कर दिया। पीड़िता ने दावा किया है कि, राहुल के खिलाफ उसके पास कई सबूत हैं।
इससे पहले बेंगलुरु की रहने वाली एक महिला ने राहुल पर रेप का मामला दर्ज कराया था। रेप और जबरन गर्भपात का मामला सामने आने के बाद से कांग्रेस से निलंबित विधायक फरार चले रहे थे, लेकिन अब उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।
इसे भी पढ़ें- Chhangur Baba Gang: छांगुर बाबा के खिलाफ चार्जशीट पेश, हिन्दू धर्म को अपमानित करने का आरोप









Users Today : 124

