Home » धर्म » Blue Sapphire Gemstone: इन दो राशियों के लिए शुभ होता है नीलम, कर देता है मालामाल

Blue Sapphire Gemstone: इन दो राशियों के लिए शुभ होता है नीलम, कर देता है मालामाल

News Portal Development Companies In India
Blue Sapphire Gemstone

Blue Sapphire Gemstone: ज्योतिष शास्त्र में रत्नों को विशेष महत्व दिया गया है। कुंडली और राशि के आधार पर रत्न पहनने के फायदे और नुकसान भी बताए गए हैं। रत्नों में शनि रत्न (नीलम) बहुत प्रभावशाली और शक्तिशाली माना जाता है, जो किसी को भी राजा बना सकता है। वहीं अगर ये रत्न किसी को सूट नहीं करता है तो उसे कंगाल भी बना सकता है। रत्न  शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र में राशियों और रत्नों का विशेष अर्थ बताया गया है। शनि रत्न धारण करने से किस राशि को लाभ होता है? किस राशि वालों को शनि रत्न नहीं पहनना चाहिए? इसके बारे में जानकारी दी गई है।

इसे भी पढ़ें- Gemstone: इन राशियों के जातक ने पहनें पन्ना और टाइगर रत्न, जीवन में मच जाएगी उथल-पुथल

किसे कहते हैं शनि रत्न

रत्न शास्त्र के अनुसार शनि का रत्न नीलम है। यह रत्न इतना शक्तिशाली है कि माना जाता है कि इसे पहनने से किसी की भी जिंदगी रातोंरात बदल सकती है। किस राशि वालों को नीलम के आभूषण पहनने चाहिए और किस राशि के जातकों को नीलम के आभूषण नहीं पहनने चाहिए।

  इन दो राशियों को मालामाल कर सकता है नीलम

रत्न ज्योतिष के अनुसार शनि रत्न यानी नीलम, राशि चक्र के 12 राशियों में से दो के लिए बहुत फायदेमंद है। कुंभ और मकर राशि वालों के लिए नीलम के आभूषण पहनना बेहद शुभ फलदायी होता है। ये रत्न गरीब से गरीब इन्सान को राजा बनाने की शक्ति रखता है, लेकिन जन्म कुंडली के अनुसार यह कितना अनुकूल या प्रतिकूल है? इसका निर्धारण किसी ज्योतिषी से परामर्श के बाद ही किया जा सकता है।

 न पहनें इन छह राशियों के जातक 

मेष राशि
कर्क राशि
सिंह राशि
वृश्चिक राशि
धनु राशि
मीन राशि

रत्न विज्ञान के अनुसार, ऊपर सूचीबद्ध छह राशियों के प्रतिनिधियों के लिए नीलम पहनना विशेष लाभकारी नहीं होता है। इस राशि के लोगों को नीलम पहनने से बचना चाहिए। अगर आप इसे पहनना चाहते हैं तो पहले किसी ज्योतिषी से सलाह लें।

इसे भी पढ़ें- Lucky Ratna For 2025: इस साल तरक्की दिलाएगा ये रत्न, हल होगी करियर, प्रॉपर्टी और विवाह की समस्या

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?