Home » धर्म » Mercury Transit: 7 अप्रैल से बदल जाएंगे इन राशियों के दिन, बरसेगा खूब प्यार और पैसा

Mercury Transit: 7 अप्रैल से बदल जाएंगे इन राशियों के दिन, बरसेगा खूब प्यार और पैसा

News Portal Development Companies In India

Mercury Transit: हिन्दू पंचांग में नौ ग्रहों का जिक्र हैं, जो सभी राशियों पर अपना प्रभाव डालते हैं। ग्रहों की सीधी और उल्टी चाल का हर राशि पर असर पड़ता है। बुध को सभी ग्रहों का राजकुमार कहा जाता है, जो अभी मीन राशि में गोचर कर रहे हैं। वह आगामी 7 अप्रैल को सुबह 4 बजकर 13 मिनट पर मेष राशि में प्रवेश कर जाएंगे और शाम करीब 4 बजकर 36 मिनट पर वे इसी राशि में मार्गी हो जाएंगे। यानी कि सीधी चाल चलने लगेंगे। बुध बुद्धि, तर्क, व्यापार, कम्युनिकेशन और डिसीजन पावर का कारक माने जाते हैं। बुध जब भी अपना स्थान परिवर्तित करते हैं, तो इसका शुभ-अशुभ प्रभाव सभी 12 राशियों पर पड़ता है। कुछ राशि के जातकों के लिए बुध का गोचर शुभ होता है, तो कुछ के लिए अशुभ। आइए जानते हैं कि बुध का मार्गी होना किन-किन राशि के जातकों के लिए शुभ फलदायी होगा।

इसे भी पढ़ें- Venus Transit: इन राशियों के जीवन में मुश्किल पैदा करेगा शुक्र का ये गोचर, संभल कर रहें

मेष राशि

Aries

ज्योतिषाचार्यों का कहना है कि, बुध ग्रह मेष राशि में ही सीधी चाल चलेंगे, जिससे इस राशि के जातकों की बुद्धि और तर्क क्षमता बढ़ेगी, जिन कार्यों में सोच-समझकर निर्णय लेने की जरूरत थी, वे अब तेजी से पूरे होंगे। इस दौरान मेष राशि के जातक खुद को बेहतर तरीके से व्यक्त कर पाएंगे। साथ ही इनके करियर और पर्सनल लाइफ में उन्नति के रास्ते खुलेंगे।

मिथुन राशि

Gemini

बुध ग्रह मिथुन राशि वालों के 11वें भाव में मार्गी होंगे। इससे सेल्स और मार्केटिंग के काम से जुड़े लोगों को नए ग्राहक और प्रोजेक्ट्स मिलने के आसार बनेंगे। वहीं, जो लोग नौकरी की तलाश में हैं उन्हें काम मिलने के आसार हैं।

सिंह राशि

Leo

सिंह राशि के जातकों के 9वें भाव में बुध के मार्गी होने का असर पड़ेगा। यह भाव भाग्य और उच्च शिक्षा से जुड़ा हुआ माना जाता है। ऐसे में नौकरी और व्यापार में तरक्की होने के योग हैं। साथ ही विदेश यात्रा का भी अवसर मिल सकता है। हायर एजुकेशन के रास्ते में आ रही बाधा भी दूर होगी।

धनु राशि

Sagittarius

ज्योतिषी का कहना है कि, बुध ग्रह धनु राशि वालों के 5वें भाव में मार्गी होंगे। ऐसे में जो लोग लेखन, मीडिया, मार्केटिंग या क्रिएटिव फील्ड से जुड़े हैं, उनको नए अवसर मिलेंगे। वहीं, लव लाइफ में आई गलतफहमियां भी दूर होंगी और रिश्ते प्रगाढ़ होंगे।

कुंभ राशि

Aquarius

बुध ग्रह कुंभ राशि वालों के तीसरे भाव में मार्गी होंगे। यह भाव कम्युनिकेशन, यात्रा और भाई-बहनों से जुड़ा माना जाता है। ये गोचर पत्रकारिता, लेखन, डिजिटल मीडिया, सोशल मीडिया मार्केटिंग आदि से जुड़े लोगों के लिए शुभ फलदायी होगा। इसके साथ ही भाई-बहनों और दोस्तों के साथ रिश्तों में सुधार होगा। साथ ही आपस में आई गलतफहमियां भी दूर होंगी।

 

इसे भी पढ़ें- Surya Gochar 2024: इन तीन राशियों के लिए वरदान होगा सूर्य का गोचर, जानें किस डेट को होगा

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?