Home » धर्म » Shani Chandra Yuti 2025: शनि-चंद्रमा के विष योग से बढ़ेगी इन राशियों की टेंशन, 27 मार्च से रहें सतर्क

Shani Chandra Yuti 2025: शनि-चंद्रमा के विष योग से बढ़ेगी इन राशियों की टेंशन, 27 मार्च से रहें सतर्क

News Portal Development Companies In India
Shani Chandra Yuti 2025

Shani Chandra Yuti 2025: सनातन धर्म में ग्रहों और योगों का विशेष महत्व है। ग्रहों की चाल सभी 12 राशियों पर शुभ-अशुभ प्रभाव डालती है। मार्च महीने के आखिरी सप्ताह में यानी 27 मार्च से शनि और चन्द्रमा में बड़ा परिवर्तन होने जा रहा है। ये दोनों ग्रह मिलकर विष योग बनायेंगे। इसके बाद 29 मार्च से शनिदेव का भी गोचर होने जा रहा है। दोनों का असर अभी राशियों पर पड़ेगा, लेकिन शनि और चन्द्रमा की युति से बनने वाला विष योग इन तीन राशियों के लिए मुश्किल खड़ी करने वाला है। ऐसे में 27 मार्च से इन तीन राशि के जातकों को सतर्क रहने की जरूरत है।

इसे भी पढ़ें- Makar Sankranti 2025: मकर संक्रांति पर चमक जाएगी इन तीन राशियों की किस्मत, बन रहा ये शुभ संयोग

29 मार्च से राशि परिवर्तन करेंगे शनिदेव

ज्योतिषाचार्यों का अनुसार, न्याय के देवता शनिदेव अभी कुंभ राशि में गोचर कर रहे हैं। 29 मार्च से वे मीन राशि में गोचर करेंगे, जिससे कई राशियों को शनि की साढ़े साती और शनि की ढैय्या से मुक्ति मिलेगी, तो कई राशियों पर शनि की साढ़े साती और शनि की ढैय्या शुरू होगी, लेकिन इससे पहले गुरुवार 27 मार्च को चंद्रमा कुंभ राशि में विचरण करेंगे जिससे कुंभ राशि में शनि और चंद्रमा की युति बनेगी। इस युति से विष योग का निर्माण होगा, जो कई राशियों के लिए अशुभ होने वाला है। विष योग के नकारात्मक प्रभाव से धन हानि, खराब सेहत और पारिवारिक कलह-क्लेश की स्थिति बन सकती है। आइये जानते हैं विष योग का नकारात्मक असर किन-किन राशियों पर पड़ेगा।

 कर्क राशि

Cancer zodiac sign

शनि-चन्द्रमा की युति से बनने वाला विष योग कर्क राशि से अष्टम भाव पर होगा, जिससे मानसिक तनाव बढ़ेगा। इसके अलावा कर्क राशि के जातकों को सेहत से जुड़ी परेशानी हो सकती है। किसी से वाद-विवाद भी हो सकता है।

वृश्चिक राशि 

Cancer zodiac sign

वृश्चिक राशि के चतुर्थ भाव पर विष योग बनने से इस राशि के जातकों को सेहत से जुड़ी समस्या परेशान कर सकती है। साथ ही वैवाहिक और पारिवारिक जीवन में तनाव आ सकता है। नौकरी-व्यवसाय को लेकर भी चिंता रहेगी।

मीन राशि

Cancer zodiac sign

मीन राशि में 12वें भाग में विष योग का निर्माण होगा। ऐसे में मीन राशि के जातकों को हर कदम फूंक-फूंककर रखने की जरूरत। इस दौरान आप आरोप-प्रत्यारोप के दौर से गुजरेंगे। इसके अलावा कार्यक्षेत्र में भी परेशानी आने की प्रबल आशंका है। इस समय आपको किसी भी तरह के निवेश से परहेज करना चाहिए।

 

इसे भी पढ़ें- Gemstone: इन राशियों के जातक ने पहनें पन्ना और टाइगर रत्न, जीवन में मच जाएगी उथल-पुथल

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?