



Sawan Shivratri 2025: हिन्दू धर्म में सावन महीने का विशेष महत्व है। इस महीने में पड़ने वाली शिवरात्रि को सबसे पुण्यदायी दिन माना जाता है। इस साल सावन शिवरात्रि 23 जुलाई दिन बुधवार को पड़ रही हैं। ज्योतिषियों का कहना है कि, इस बार की सावन शिवरात्रि पर ग्रहों का बेहद दुर्लभ संयोग बनेगा, जो न सिर्फ पूजा-पाठ करने वालों को लाभान्वित करेगा, बल्कि कुछ राशियों की सोई किस्मत भी जगायेगा।
इसे भी पढ़ें- Swami Avimukteshwarananda: स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने राहुल गांधी को हिन्दू धर्म से बहिष्कृत किया, कहा- मन्दिरों में...
ज्योतिषाचार्यों का कहना है कि, इस साल की सावन शिवरात्रि पर चंद्रमा और गुरु एक साथ मिथुन में गोचर करेंगे, जिससे धनदायक गजकेसरी योग बनेगा। ये योग करीब 24 साल पहले 2001 में सावन शिवरात्रि पर बना था।
महासंयोग
पंचाग के अनुसार, सावन की शिवरात्रि के दिन सूर्य और बुध की युति से बुधादित्य योग और नवपंचम योग बनने जा रहा है। साथ ही शुक्र भी अपनी मूलत्रिकोण राशि वृषभ में विराजमान होंगे और मालव्य राजयोग बनायेंगे। खास बात ये है कि, इस दिन सूर्य, गुरु और शुक्र तीनों ग्रह एक ही कतार में रहेंगे, जिससे कुछ राशियों की किस्मत बदल जाएगी।
इन राशियों के लिए है शुभ
मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातकों के लिए सावन शिवरात्रि का त्योहार शुभ फलदायी होगा। इस दिन बन रहे गजकेसरी योग के प्रभाव से पुराने निवेश से अच्छा धन प्राप्त होगा। इसके साथ ही कमाई के स्रोत भी बढ़ेंगे। आपके काम की तारीफ होगी। अगर नौकरी में बदलाव करना चाहते हैं, तो अच्छे मौके मिल सकते हैं।
सिंह राशि
सावन की शिवरात्रि सिंह राशि के जातकों के लिए खुशियों ही खुशियां लेकर आएगी। सिंह राशि के जातक जिस काम को करने के लिए लंबे समय से प्रयासरत थे उसमें उन्हें सफलता मिलेगी। लोगों से संपर्क बढ़ेगा, जिससे करियर को बेहतर दिशा मिलेगी, जो जातक विदेश में पढ़ाई करने की प्लानिंग की कर रहे हैं उन्हें सफलता मिलेगी।
वृषभ राशि
वृषभ राशि के जातकों के लिए कल का दिन बेहद शुभ फलदायी होने वाला है। कल शिवरात्रि के दिन भगवान शिव की कृपा और गजकेसरी योग के प्रभाव से नौकरी में आई परेशानी खुद बखुद दूर हो जाएगी और मेहनत का पूरा फल मिलेगा। ऑफिस में आपके खिलाफ चल रही राजनीति खत्म हो जाएगी और लक्ष्य को पूरा करने में सहयोगियों की मदद मिलेगी। आप कोई संपत्ति आदि खरीद सकते हैं और जीवन में तरक्की के साथ-साथ पारिवारिक मामलों में सुख मिलेगा।
कर्क राशि
गजकेसरी, नवपंचम और मालव्य योग के शुभ प्रभाव से कर्क राशि के जातकों को भौतिक सुखों की प्राप्ति होगी। शिक्षा के क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को काफी लाभ मिलेगा। वैवाहिक जीवन मधुर होगा। मां लक्ष्मी की कृपा से रुका हुआ धन वापस मिलेगा, जिन जातकों का विवाह नहीं हुआ है उनके लिए अच्छे प्रस्ताव आ सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- Vastu Tips: इस नियम से घर में लगाएं हनुमानजी की मूर्ति, टल जाएगा बड़े से बड़ा संकट