Home » धर्म » Singh Love Rashifal 2026: अनुकूल रहेगा प्रेम संबंध, लेकिन शनि से बचें, डाल सकते हैं रंग में भंग

Singh Love Rashifal 2026: अनुकूल रहेगा प्रेम संबंध, लेकिन शनि से बचें, डाल सकते हैं रंग में भंग

News Portal Development Companies In India
Singh Love Rashifal 2026

Singh Love Rashifal 2026: सिंह राशि के जातकों के लिए नया साल (2026) प्रेम संबंधों के लिए काफी अच्छा रहने वाला है। हालांकि, थोड़ा कन्फ्यूजन की स्थिति बन सकती है, लेकिन बहस से बचें, अन्यथा रिश्ते में दूरी आ सकती है।

इसे भी पढ़ें-Rashifal 7 December 2024: सिंह राशि के जातकों के लिए अच्छा रहेगा आज का दिन, जानें अपना भाग्यफल

मजबूत होगा रिश्ता

leo-zodiac-sign-traits

ज्योतिष बता रहे हैं कि, एकादश भाव में बैठे गुरु अपनी सातवीं दृष्टि पांचवें  भाव में रखे हुए हैं, जिससे प्रेम संबंध मधुर रहेंगे। प्रेम भाव में गुरु का प्रभाव 2 जून तक रहेगा। लिव इन रिलेशन में रहने वालों के लिए भी ये समय काफी अच्छा रहेगा। रिश्ता मजबूती स्थिति में पहुंचेगा, जो लोग पहले से रिलेशनशिप में हैं उनके लिए ये समय काफी अनुकूल रहने वाला है।

हालांकि, सिंह राशि इस समय शनि की ढैय्या के प्रभाव में है, जो प्रेम संबंधों को खराब कर सकता है। ऐसे में प्रेमी-प्रेमिका आपस में बहसबाजी करने से बचें। शनि की ढैय्या के असर से साल की शुरुआत में नये रिश्ते बनेंगे, लव लाइफ पर भावुकता और उत्तेजना हावी होगी, लेकिन जैसे-जैसे समय बीतेगा, आपका लगाव किसी और की तरफ भी बढ़ने लगेगा, जो रिश्तों में दरार लाएगा।

मिलेगा पार्टनर का सपोर्ट

ज्योतिष बताते हैं कि, अगर एकतरफा प्यार है, तो प्रपोज करें, आपका प्रेम स्वीकार होगा और आपका प्रेम आगे बढ़ेगा। 12 जनवरी को शुक्र कुंडली के छठे भाव में बैठेंगे, ये भाव रिपु कहलाता है। इस समय रिश्तों में तालमेल रखना जरूरी है। जनवरी से लेकर मार्च तक शुक्र अच्छी स्थिति में रहेंगे।  इस दौरान काम वासना भी जागेगी, लेकिन मानसिक स्थिति कुछ कमजोर हो सकती।  ऐसे में पार्टनर का पूरा सपोर्ट मिलेगा। पार्टनर को खुश रखने के लिए महंगे गिफ्ट दें।

इसे भी पढ़ें- Rashifal 5 December 2024: वृष राशि के जातकों की बढ़ सकती है आमदनी, जानें कैसा बीतेगा आपका दिन

न्यू जनरेशन के लिए भी जनवरी से लेकर जून तक का समय काफी शुभ फलदायी रहने वाला है। इनके रिश्तों में मजबूती आएगी, प्रेम प्रसंग सफलता पूर्वक आगे बढ़ेंगे, लेकिन जैसे-जैसे समय आगे बढ़ेगा और शुक्र का राशि परिवर्तन होगा, वैसे ही रिश्ते में भी बदलाव आयेगा और पुराने रिश्ते टूटकर नए रिश्ते बनने लगेंगे।

जल्दबाजी में न लें निर्णय
leo-zodiac-sign-traits 

ज्योतिषाचार्यों का कहना है कि, 14 फरवरी से लेकर 14 मार्च तक लव पार्टनर्स को संभल कर रहने की जरूरत है, क्योंकि रिश्ते के लिए ये समय प्रतिकूल है, इस समय रिश्तों में उतार चढ़ाव बना रहेगा। लव पार्टनर के साथ वाद-विवाद से बचें, पार्टनर की भावनाओं को समझें और जल्दबाजी में कोई निर्णय ने लें।

रिश्ते में तनाव होने पर पार्टनर के साथ लॉन्ग ड्राइव पर जाएं और बातचीत कर रिश्ते को नार्मल कर लें। सिंह राशि के विवाहित जातक अपनी कोई भी बात किसी से साझा न करें, ख़ास मित्र से भी नहीं। ऐसा होने पर आपकी शादीशुदा जिदंगी में तीसरे व्यक्ति की एंट्री हो सकती है और रिश्ते में तनाव आ सकता है।

संतान सुख के योग 

ज्योतिष बता रहे हैं कि, 2 जून के बाद गुरु द्वादश भाव में चले जाएंगे, जिससे वैवाहिक जीवन में कुछ परेशानी आ सकती है, वैवाहिक पार्टनर को धोखा मिल सकता है, हालांकि, नवविवाहितों के लिए यह समय अनुकूल रहेगा। पार्टनर के साथ विदेश यात्रा पर जा सकते हैं। नवविवाहितों को संतान सुख के भी योग बनते हुए नजर आ रहे हैं। सिंह राशि के जो जातक विवाहित हैं, लेकिन बच्चे नहीं हो रहे  हैं, उनके लिए भी ये समय अनुकूल है। ऐसे जातकों के लिए दो जून 2026 तक सन्तान सुख का योग है।

31 अक्टूबर के बाद गुरु पहले भाव यानी लग्न में रहेंगे, जिससे रिश्तों में मजबूती आएगी। सिंह राशि के जो जातक सिंगल हैं, वे किसी नये रिश्ते में प्रवेश करेंगे। Gen-Z के लिए यह समय अनुकूल रहेगा। इस दौरान प्रेम संबंध विवाह में बदलने के प्रस्ताव मिलने के भी योग हैं।

उपाय

प्रत्येक शनिवार को सुबह जल में काला तिल मिलाकर पीपल की जड़ में अर्पित करें और सरसों के तेल का दीपक जलाएं। रोजाना मस्तक पर पीले चन्दन का टीका लगाएं। शुभ फल मिलेगा और सारी समस्याएं दूर होंगी।

 

इसे भी पढ़ें-Rashifal 3 December 2024: मेष राशि के जातकों के लिए आज का दिन है शुभ, जानें अपना भाग्यफल

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?