दिल्ली एम्स (AIIMS) ने नर्सिंग ऑफिसर भर्ती कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (NORCET)7 का प्रवेश पत्र जारी कर दिया है। जिन अभ्यर्थियों ने इस टेस्ट के लिए आवेदन किया है वे एम्स दिल्ली की आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। नर्सिंग ऑफिसर भर्ती कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट 15 सितंबर को होगा। एडमिट कार्ड पर एग्जाम सेंटर और शिफ्ट सहित अन्य जानकारियां दी गई हैं।
एम्स से मिली जानकारी के मुताबिक नर्सिंग ऑफिसर की भर्ती के लिए दो चरणों में प्रवेश परीक्षा ली जाएगी। अभी प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। इसे पास करने वाली अभ्यर्थियों को मेन्स एक्जाम में बैठने का मौका मिलेगा। मेन्स का एक्जाम 1 अक्टूबर से 4 अक्टूबर तक होगा।
इसे भी पढ़ें-वजन कम करने के लिए स्किप न करें डिनर, हो सकते हैं ये गंभीर नुकसान
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
- अभ्यर्थी सबसे पहले एम्स दिल्ली की आधिकारिक वेबसाइट https://aiimsexams.ac.in/ पर विजिट करें।
- इसके बाद होम पेज पर NORCET 7 एडमिट कार्ड 2024 लिंक पर क्लिक करें।
- अब लिंक पर अपना लॉगिन क्रेडेंशियल अंकित करें।
- अब एक नई विंडो खुलेगी जिसमें एडमिट कार्ड मिलेगा।
- इसे डाउनलोड कर लें।
ये होगा परीक्षा का पैटर्न
NORCET की प्रारंभिक परीक्षा 90 मिनट की होगी, जिसमें 100 अंकों के 100 MCQ प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें 20 प्रश्न जनरल नॉलेज एवं एप्टीट्यूड से संबंधित होंगे। गलत आंसर पर 1/3 की निगेटिव मार्किंग भी है। प्रश्न पत्र 5 सेक्शन में विभाजित होगा। प्रत्येक के लिए 18 मिनट का समय दिया जायेगा। प्रत्येक सेक्शन में 20 प्रश्न होंगे और परीक्षा ऑनलाइन मोड में होगी।
इसे भी पढ़ें- नवोदय विद्यालय में कराना चाहते हैं बच्चे का एडमिशन, तो जान लें रजिस्ट्रेशन डेट और पूरी प्रक्रिया