Home » आज फोकस में » NIOS ODE ने जारी किया 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, देखने के लिए इस बेवसाइट पर विजिट करें स्टूडेंट्स

NIOS ODE ने जारी किया 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, देखने के लिए इस बेवसाइट पर विजिट करें स्टूडेंट्स

News Portal Development Companies In India
NIOS ODE Result

राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (NIOS) ने कक्षा-10 और कक्षा-12 की ऑन डिमांड परीक्षा (ODE) का रिजल्ट जारी कर दिया है। ये परीक्षा 16 जुलाई से 12 सितंबर तक आयोजित हुई थी। परीक्षा का परिणाम एनआईओएस की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया गया है।

एनआईओएस द्वारा 16 जुलाई से 12 सितंबर तक आयोजित परीक्षा में भौतिकी, अंग्रेजी, रसायन विज्ञान, गणित, व्यावसायिक अध्ययन, अर्थशास्त्र, राजनीति विज्ञान, संस्कृत, इतिहास, जीव विज्ञान, भूगोल, मनोविज्ञान, चित्रकला, पर्यावरण विज्ञान, लेखा, डेटा प्रविष्टि संचालन, हिंदी, गृह विज्ञान, कंप्यूटर विज्ञान, समाजशास्त्र, जनसंचार, कानून का परिचय, और पुस्तकालय और सूचना विज्ञान  विषयों के छात्र शामिल हुए थे।

इसे भी पढ़ें- AIIMS NORCET 7 Admit Card 2024: एडमिट कार्ड जारी, इस लिंक से करें डाउनलोड

पुनर्मूल्यांकन भी होगा

जो अभ्यर्थी इस परीक्षा में बैठे थे, वे अपना परिणाम देखने के लिए NIOS की आधिकारिक बेवसाइट पर विजिट कर सकते हैं। यहां से वे अपने परीक्षा परिणाम देख भी सकते हैं और डाउनलोड भी कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें अपने 12 अंकों के नामांकन नंबर का इस्तेमाल करना होगा। हालांकि जो  स्टूडेंट्स एनआईओएस ओडीई  रिजल्ट से संतुष्ट नहीं होंगे, वे परिणामों की पुनर्जांच और पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन भी कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।

ऐसे देखें रिजल्ट

स्टूडेंट्स को सबसे पहले NIOS ODE की आधिकारिक वेबसाइट results.nios.ac.in पर जाना होगा।
वे यहां होमपेज पर NIOS ODE की ऑन-डिमांड परीक्षा परिणाम 2024 पर क्लिक करें।
अब दिए गए स्थान में 12 अंकों की नामांकन संख्या अंकित करें।
नबंर डालते ही NIOS ODE परिणाम दिख जायेगा।
इसकी एक कॉपी डाउनलोड करके  भविष्य के लिए अपने पास रख लें।

इसे भी पढ़ें- गुजरात कॉमन एंट्रेस 2025 की डेट जारी, यहां जानें सिलेबस और एलिजिबिलिटी

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?