Home » शिक्षा » Bank jobs: 600 से अधिक पदों को भरने के लिए बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने मांगे आवेदन, यहां जानें पूरी डिटेल

Bank jobs: 600 से अधिक पदों को भरने के लिए बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने मांगे आवेदन, यहां जानें पूरी डिटेल

News Portal Development Companies In India
Bank jobs

Bank jobs: बैंक की जॉब की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए ये सुनहरा अवसर है। दरअसल बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र ने 600 से अधिक पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं। स्नातक किये अभ्यर्थी इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं। बैंक द्वारा जारी किये गये नोटिफिकेशन के अनुसार योग्य और इच्छुक उम्मीदवार बैंक की आधिकारिक वेबसाइट bankofmaharashtra.in पर जाकर 14 अक्टूबर से 24 अक्टूबर के बीच आवेदन कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- Recruitment 2024: रेलवे की इस यूनिट में निकली बंपर भर्ती, 8वीं पास कैंडिडेट्स भी कर सकते हैं अप्लाई

ये होनी चाहिए योग्यता 

बैंक की नोटिफिकेशन में बताया गया है कि आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक (ग्रेजुएट) होना अनिवार्य है। इसके अलावा कैंडिडेट का उस राज्य की स्थानीय भाषा का ज्ञान होना आवश्यक है, जहां से वह अप्लाई कर रहा है। अधिसूचना के अनुसार आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु कम से कम  20 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष होनी चाहिए।’

हालांकि आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को सरकारी नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी। इस भर्ती के तहत चयनित हुए उम्मीदवारों को पहले एक 1 साल का प्रशिक्षण दिया जायेगा। ट्रेनिंग पीरियड में उसे 9000 रुपये प्रति माह का स्टाइपेंड मिलेगा। चयन प्रक्रिया मेरिट के आधार पर होगी। दस्तावेज़ सत्यापन के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी पाई जाने पर उम्मीदवारों को अयोग्य घोषित किया जा सकता है।

आवेदन शुल्क 

वहीं अनारक्षित/ईडब्ल्यूएस और ओबीसी श्रेणी के कैंडिडेट्स को 150 रुपये + GST शुल्क देना होगा जबकि  एससी/एसटी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 100 रुपये + GST आवेदन शुल्क तय किया गया है। पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क नहीं जमा करना होगा।

इन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत 

आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को अपनी पासपोर्ट साइज तस्वीर, हस्ताक्षर, बाएं अंगूठे का निशान और एक हैंड रिटन डिक्लेरेशन स्कैन करना जमा करना होगा। यह घोषणा पत्र अंग्रेजी भाषा में होना चाहिए, जिसमें यह लिखा हो कि दी गई सभी जानकारी पूरी तरह से सत्य है। उम्मीदवारों के पास आधार कार्ड होना चाहिए या आधार नामांकन आईडी का भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें-DU Recruitment: DU में भरे जा रहे एसोसिएट प्रोफेसर के पद, ये है लास्ट डेट, इस लिंक से करें आवेदन

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?