
Jobs In Aviation Sector : बहुत से युवा एविएशन सेक्टर में अपना भविष्य तलाशते हैं। इसके लिए वे दिन रात मेहनत भी करते हैं, लेकिन कई बार वे पायलट व केबिन क्रू नहीं बन पाते हैं। ऐसे में उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है क्योंकि एयरलाइंस सेक्टर में और भी कई डिपार्टमेंट हैं जहां आप अपना करियर बना सकते हैं। अधिकतर लोग एविएशन क्षेत्र के दायरे को सिर्फ पायलट, एयर होस्टेज और केबिन क्रू तक सीमित मानते हैं लेकिन ऐसा नहीं है। दरअसल, इसका दायरा काफी बड़ा है। आप इस इंडस्ट्री में एयरपोर्ट मैनेजमेंट, एयर ट्रैफिक कंट्रोलर्स, एयर कार्गो मैनेजमेंट, एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ, फ्लाइट इंजीनियर, एयर टिकटिंग, मीटिरियोलॉजिस्ट आदि जॉब प्रोफाइल पर भी हाई सैलरी के साथ काम कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- UPSC ESE 2025 Schedule: शुरू हुआ रजिस्ट्रेशन, इस डेट को होगा Exams
ग्राउंड स्टाफ
एविएशन सेक्टर में ग्राउंड स्टाफ की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण होती है। इनका काम एयरपोर्ट की साफ-सफाई के साथ उसका रखरखाव करना है। ग्राउंड स्टाफ की एयरपोर्ट पर अलग-अलग जिम्मेदारी होती है। इस जॉब प्रोफाइल में पद पाने के लिए एक प्रमाणपत्र, डिप्लोमा और हवाईअड्डा प्रबंधन से संबंधित स्नातक और मास्टर डिग्री पूरा करना आवश्यक है। 12वीं पूरी करने के बाद आप इस सेक्शन में प्रवेश कर सकते हैं।
एयर कार्गो मैनेजमेंट
इस जॉब प्रोफाइल में करियर बनाने के लिए आपको डिप्लोमा इन इंटरनेशनल एयर कार्गो मैनेजमेंट कोर्स करना होगा। इस कोर्स को करने के दौरान आपको एविएशन हिस्ट्री एवं जियोग्राफी के अतिरिक्त कार्गो लॉ, कस्टम्स रूल्स, वेयरहाउसिंग, एयरक्राफ्ट लिमिटेशन व लोडिंग कैपेसिटी, क्लीयरेंस प्रोसिजर, क्लेम रूल्स, बीमा और फ्री ट्रेड जोन जैसे विषयों की जानकारी दी जाएगी। ये कोर्स भी 12वीं के बाद ही किया जा सकता है।
एयर टिकटिंग
एविएशन में एयर टिकटिंग की भी पोस्ट अहम होती है। इसमें करियर बनाने के लिए भी आपके पास कम से कम 12वीं की शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए। इसके लिए आपको डिप्लोमा इन एयर टिकटिंग एंड ट्रैवल मैनेजमेंट में ट्रैवल एजेंसी बिजेनस, वर्ल्ड टाइम जोन, एयरपोर्ट व एयरलाइन कोड्स, पेमेंट मोड्स, फॉरेन करेंसी, पासपोर्ट व वीजा आदि का प्रशिक्षण लेना होगा, जो न्यूनतम 6 माह से 9 माह तक का होता है।
फ्लाइट इंजीनियर
एयरलाइंस सेक्टर में फ्लाइट इंजीनियर की भी जॉब प्रोफ़ाइल बेहद अहम होती है। प्लेन के सभी पुर्जों की जांच करना और उन्हें ठीक रखना इनकी जिम्मेदारी होती है। इसके लिए इलेक्टॉनिक्स इलेक्ट्रिकल्स, मैकेनिकल, एयरोनॉटिकल या कम्प्यूटर में से किसी एक में स्नातक होना अनिवार्य है।
एयर ट्रैफिक कंटोलर्स
एविएशन की फील्ड में एयर ट्रैफिक कंटोलर्स का भी महत्वपूर्ण रोल होता है। एयरपोर्ट पर बने टॉवर से एयर ट्रैफिक कंटोलर्स हर वक्त प्लेन पर नजर रखते हैं और उन्हें कंट्रोल करते हैं। इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग बीटेक या फिर डिप्लोमा करके आप इस फील्म में करियर बना सकते हैं।
मीटिरियोलॉजिस्ट
मौसम विज्ञानी का काम विमानन क्षेत्र में भी बहुत महत्व रखता है। मौसम विज्ञानी बनने के लिए उम्मीदवारों को मौसम विज्ञान, भौतिकी, कंप्यूटर, इलेक्ट्रॉनिक्स, गणित और दूरसंचार में डिग्री प्राप्त करनी होगी।
टूर एंड ट्रैवल
यदि आप विमानन उद्योग में अधिक पैसा कमाना चाहते हैं, तो पर्यटन और यात्रा एक अच्छा विकल्प है। आप छह महीने का सर्टिफिकेट कोर्स या यात्रा और पर्यटन प्रबंधन में तीन साल की स्नातक डिग्री और उसके बाद स्नातकोत्तर अध्ययन पूरा कर सकते हैं।
- एयर होस्टेस एकेडमी (AHA) बैंगलोर
- यूनिवर्सल एविएशन एकेडमी, चेन्नई
- बॉम्बे फ्लाइंग क्लब कॉलेज ऑफ एविएशन, मुंबई
- जेट एयरवेज ट्रेनिंग एकेडमी
- फ्रैंकफिन इंस्टीट्यूट ऑफ एयर होस्टेस ट्रेनिंग
- इंडिगो ट्रेनिंग सेंटर
- इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ एरोनॉटिक्स (IGIA), नागपुर
- एयर होस्टेस एकेडमी (AHA) दिल्ली
- व्यक्तित्व शिष्टाचार और सौंदर्य संस्थान (IPEG)
इसे भी पढ़ें-Bank Jobs: बैंक ऑफ़ बड़ौदा में निकली बंपर भर्ती, इस लिंक से करें अप्लाई









Users Today : 110

