Home » अन्य » UP Police: यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा का परिणाम घोषित, इस लिंक से करें चेक

UP Police: यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा का परिणाम घोषित, इस लिंक से करें चेक

News Portal Development Companies In India
UP Police Constable Exam result

​उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने आज अपनी आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर कांस्टेबल परीक्षा का परिणाम (UP Police Constable Exam) घोषित कर दिया है। ऐसे में जिन अभ्यर्थियों ने ये परीक्षा दी है वे वेबसाइट पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं। बोर्ड ने यूपी कांस्टेबल परीक्षा की फाइनल आंसर की पहले ही जारी कर दी थी। पैनल ने आंसर की में से उन 25 सवालों को हटा दिया था, जिन पर अभ्यर्थियों ने आपत्ति जताई थी। बता दें कि पिछले महीने की शुरुआत में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा था कि परिणाम अक्टूबर के अंत तक घोषित किए जाएंगे।

इसे भी पढ़ें- Bihar STET Result 2024: BSEB ने जारी किया माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा का रिजल्ट जारी, इस लिंक से देखें

67 जिलों में आयोजित हुई थी परीक्षा

इस भर्ती अभियान के तहत उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में  60,244 पदों को भरना है। यह अभियान उत्तर प्रदेश के 67 जिलों में चलाया गया था और पांच दिनों के भीतर 10 शिफ्टों में 1,174 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गई थी। यूपी पुलिस परीक्षा के लिए 4,817,315 उम्मीदवार उपस्थित हुए, जिनमें से 6,30,481 उम्मीदवार अन्य राज्यों से थे।

 कैसे चेक करें रिजल्ट 
  • उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाना होगा।
  •  यूपी पुलिस कांस्टेबल परिणाम 2024 अधिसूचना पर क्लिक करें।
  • परिणाम लिंक पर क्लिक करें।
  •  लॉगिन विवरण जैसे पंजीकरण संख्या, जन्म तिथि आदि दर्ज करें।
  • स्कोरकार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा। अभ्यर्थियों को इसे डाउनलोड करना होगा।
  कितना गया कट ऑफ

सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों का कट ऑफ़  214 अंक रहा। वहीं महिला वर्ग का कट ऑफ  203 है। इसके अलावा, ओबीसी श्रेणी में, पुरुष उम्मीदवारों के लिए 198 लेग कट-ऑफ और महिला उम्मीदवारों के लिए 189 लेग कट-ऑफ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार आर्थिक रूप से कमजोर यानी EWS का कट ऑफ़ ओबीसी की तुलना में कम है।  ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए, पुरुष उम्मीदवारों के लिए कटऑफ 187 है और महिला उम्मीदवारों  का कट ऑफ़ 180 है।

इसे भी पढ़ें- NEET UG Counselling 2024: इस डेट से होगी स्पेशल राउंड की काउंसिलिंग, MCC ने जारी किया शेड्यूल

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?