NEET PG 2025 Exam: साल 2025 की NEET PG परीक्षा 15 जून को आयोजित होगी। कुछ ऐसा हो नोटिस इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि इस कथित नोटिफिकेशन में नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) का नाम शामिल है लेकिन अभी तक एनएमसी की तरफ से नीट पीजी की डेट को लेकर कोई आधिकारिक नोटिफिकेशन नहीं जारी की गई है। दरअसल, NMC की ऑफिशियल वेबसाइट nmc.org.in पर ऐसा कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है, जिसमें नीट पीजी की तारीख को लेकर कोई खुलासा किया गया हो।
इसे भी पढ़ें- NEET MDS 2025: नीट एमडीएस 2025 का एग्जाम शेड्यूल जारी, इस लिंक से करें चेक
भ्रमित हो रहे अभ्यर्थी
सोशल मीडिया पर एक नोटिस प्रसारित हो रहा है कि NEET PG 2025 परीक्षा 15 जून को आयोजित की जाएगी। इस खबर ने डॉक्टर बनने के इच्छुक हजारों अभ्यर्थियों को भ्रमित कर दिया। ऐसे में उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे केवल आधिकारिक वेबसाइट पर ही भरोसा करें। इस तारीख पर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। इस मामले पर स्थित जल्द से जल्द साफ़ हो जाएगी।
अन्य परीक्षाओं की डेट
NEET PG के अलावा अन्य मेडिकल परीक्षाओं की तारीखों की भी घोषणा की गई है। इनमें NEET MDS, NEET SS और FDST जैसी परीक्षाएं शामिल हैं। NEET MDS परीक्षा 31 जनवरी 2025 को और NEET SS 29 और 30 मार्च 2025 को कराई जाएगी। वहीं, BDS स्नातकों के लिए FDST 12 जनवरी 2025 को आयोजित की जाएगी और FNB अंतिम परीक्षा मार्च/अप्रैल 2025 में आयोजित होगी।
अभ्यर्थियों को है डेट का इंतजार
NEET PG की तरह ही मेडिकल प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली NEET UG 2025 परीक्षा की तारीख भी अभी घोषित नहीं की गई है। यह परीक्षा मई में होने की उम्मीद है, हालांकि, इसके लिए भी कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है।
नीट पीजी 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया
सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट nmc.org.in पर जाएं।
मुख पृष्ठ पर, NEET PG परीक्षा अनुभाग पर जाएं।
2025 एप्लिकेशन फॉर्म लिंक पर क्लिक करें।
अब सभी अनुदेश ध्यानपूर्वक पढ़ें।
आवेदन पत्र को सही जानकारी के साथ भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
पंजीकरण शुल्क का भुगतान करें।
आवेदन पत्र जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक एक प्रिंट निकालकर अपने पास रख लें।
इसे भी पढ़ें- NEET UG Counselling 2024: इस डेट से होगी स्पेशल राउंड की काउंसिलिंग, MCC ने जारी किया शेड्यूल