Home » शिक्षा » SI Recruitment Exam-2021: नहीं निरस्त होगी SI भर्ती परीक्षा 2021, सरकार ने HC में दाखिल किया जवाब

SI Recruitment Exam-2021: नहीं निरस्त होगी SI भर्ती परीक्षा 2021, सरकार ने HC में दाखिल किया जवाब

News Portal Development Companies In India
SI Recruitment Exam-2021

जयपुर। SI Recruitment Exam-2021: राज्य सरकार ने पेपर लीक के कारण विवादों में रही राजस्थान एसआई भर्ती परीक्षा 2021 को रद्द करने से इनकार कर दिया है। इस संबंध में अटॉर्नी जनरल विज्ञान शाह ने गुरुवार 9 जनवरी को हाईकोर्ट में सरकार की ओर से जवाब दाखिल किया। जवाब की प्रतियां सभी पक्षों को मुहैया कराई गईं हैं। दरअसल इस मामले की सुनवाई आज होनी थी, लेकिन अब यह कल होगी। हालांकि, सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट ने सवाल किया कि कैबिनेट और उपसमिति द्वारा भर्ती परीक्षाएं रद्द करने की सिफारिश के बावजूद सरकार ने भर्ती परीक्षाएं रद्द क्यों नहीं कीं। हाईकोर्ट की तरफ से आर. डी. रस्तोगी को न्याय मित्र बनाया गया है।

इसे भी पढ़ें- UP Police: यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा का परिणाम घोषित, इस लिंक से करें चेक

 गुमराह कर रही सरकार

याचिकाकर्ता हरेंद्र नील ने सरकार की प्रतिक्रिया के बारे में कहा, “सरकार का जवाब टालमटोल करने वाला है। सरकार गुमराह करने का प्रयास कर रही है। हम इससे पूरी तरह असहमत हैं। सरकार ने जवाब देते हुए कहा कि मामले की अभी भी जांच चल रही है। हमने पेपर लीक में शामिल लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। डमी व नकल करने वाले लगभग 40 उप शिक्षा निरीक्षक निलम्बित कर दिये गये हैं। आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी। फिलहाल सरकार भर्ती रद्द करने जैसा बड़े फैसला नहीं ले सकती हैं।

 50 से ज्यादा ट्रेनी एसआई  अरेस्ट

बता दें कि सब-इंस्पेक्टर परीक्षा से संबंधित जानकारी ऑनलाइन लीक हो गई थी। एसओजी की जांच में कई फर्जी अभ्यर्थियों के शामिल होने का भी खुलासा हुआ था। जांच में पता चला है कि कई उम्मीदवारों ने फर्जीवाड़ा करके नौकरी प्राप्त की थी। एसओजी ने ट्रेनिंग कर रहे लगभग 50 एसआई को अरेस्ट कर लिया है। इनमें से 25 को हाईकोर्ट से  मिल गई थी।

इसे भी पढ़ें- CBSE Date Sheet: सीबीएसई ने जारी किया 10वीं-12वीं परीक्षा का शेड्यूल, यहां देखें लिस्ट 

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?