
लखनऊ। School Holiday: उत्तर भारत में चल रही शीत लहर और कड़ाके की ठंड के कारण स्कूलों को बंद करने का सिलसिला जारी है। उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में कक्षा 8 तक के छात्रों के लिए शीतकालीन छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं। क्लास का शेड्यूल भी बदल गया है।
इसे भी पढ़ें- Winter Vacation: ठंड की चपेट में यूपी, बढ़ाई गईं छुट्टियां, अब इस डेट तक बंद रहेंगे स्कूल
यूपी के बढ़ाई गईं छुट्टियां
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 8वीं तक के स्कूल 17 जनवरी तक, बदांयू में 17 जनवरी तक, मुरादाबाद और रामपुर में 16 जनवरी तक, संभल में 16 जनवरी तक, बस्ती में 15 जनवरी तक, बरेली, कासगंज और सोनभद्र में जनवरी तक स्कूल खुलेंगे बन रहेंगे। वहीं शाहजहांपुर में 16 जनवरी तक स्कूल बंद हैं। मुरादाबाद और रामपुर में कक्षा 9 से 12 तक के स्कूलों के संचालन समय में भी बदलाव किया गया है। कक्षाएं अब 10 से 15 बजे तक लगेंगी।
इधर, गाजियाबाद में जिला मजिस्ट्रेट इंद्र विक्रम सिंह ने कक्षा 1 से 8 तक की शीतकालीन छुट्टियां 18 जनवरी तक बढ़ा दी हैं। प्रयागराज में भी 8वीं तक के स्कूल 17 जनवरी तक बंद कर दिए गए हैं। अगर ठंड बढ़ी तो स्कूलों में शीतकालीन अवकाश बढ़ाया जा सकता है।
इधर 16 जनवरी से स्कूल दोबारा खुलने की संभावना है। हरियाणा और उत्तराखंड में कल यानी 16 जनवरी से स्कूल खुलने की संभावना है। वहीं जम्मू और कश्मीर में शिक्षा विभाग ने कक्षा V तक के स्कूलों को 28 फरवरी, 2025 तक बंद रखने का आदेश दिया है। इसके अलावा, कक्षा 6 से 12 तक के स्कूल भी 28 फरवरी तक बंद रहेंगे।
इसे भी पढ़ें- CBSE AI Learning Registration: 10वीं-12वीं के छात्रों को मिलेगी एआई के बारे में जानकारी









Users Today : 126

