Home » शिक्षा » Poster And Rangoli Competition: पोस्टर और रंगोली में दिखा विकसित भारत 2047 का सौन्दर्य

Poster And Rangoli Competition: पोस्टर और रंगोली में दिखा विकसित भारत 2047 का सौन्दर्य

News Portal Development Companies In India
Poster And Rangoli Competition
  • साई कॉलेज में मना विज्ञान दिवस

अम्बिकापुर। Poster And Rangoli Competition: श्री साई बाबा आदर्श स्नातकोत्तर महाविद्यालय में साईंस क्लब के तत्वावधान में शुक्रवार को विज्ञान दिवस के अवसर पर इम्पावरिंग इंडियन यूथ फॅार ग्लोबल लीडरशिप इन साईंस एंड इन्नोवेशन फॉर विकसित भारत 2047 विषय पर पोस्टर और रंगोली प्रतियोगिता आयोजित हुई।

इसे भी पढ़ें- Sai Spree 2025: मेधावियों की उपलब्धियों से सजा साई स्प्री

मोहक लगी विकसित भारत की तस्वीर

Poster And Rangoli Competition

पोस्टर प्रदर्शनी और रंगोली में विकसित भारत 2027 के विविध आयाम दिखे। एक ओर जहां इसरो की सफलता, चन्द्रयान, कृत्रिम बुद्धि पर आधारित जीवन, कम्प्यूटर का भविष्य और मानव जीवन को तूलिका से उकेरा तो दूसरी ओर विकसित हो रही अर्थव्यवस्था का सफर दिखा।

Poster And Rangoli Competition

विश्व में पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुके भारत को तीसरी अर्थव्यवस्था बनने की चुनौती पेश की गयी तो विकसित भारत की तस्वीर सभी को मोहक लगी।  जल-जंगल-जमीन को बचाये रखना चुनौती के रूप में दर्शाया गया, तो संघारित विकास भविष्य की जरूरत बना कर प्रस्तुत किया गया।

 इन्होंने किया प्रदर्शनी का अवलोकन

Poster And Rangoli Competition

इस अवसर पर आयोजित रंगोली में मजबूत लोकतंत्र के लिये युवाओं की भागीदारी के साथ संचार, इसरो के राकेट लांचर, मौसम और गति को दिखाया गया। पोस्टर प्रतियोगिता और रंगोली प्रतियोगिता के निर्णायकों में डॉ. श्रीराम बघेल, सहायक प्राध्यापक दीपश्री बड़ाईक और डॉ. दिनेश शाक्य रहे।

Poster And Rangoli Competition

साईंस क्लब प्रभारी दीपक तिवारी के नेतृत्व में आयोजित पोस्टर प्रदर्शनी और रंगोली का अवलोकन महाविद्यालय शासी निकाय के अध्यक्ष विजय कुमार इंगोले, प्रबंध समिति सदस्य जयंत थोरात(पूर्व डीजीपी पुलिस), प्राचार्य डॉ. राजेश श्रीवास्तव के साथ आईक्यूएसी प्रभारी डॉ. आर.एन. शर्मा, लाइफ साईंस विभाग के अध्यक्ष अरविन्द तिवारी, कम्प्यूटर एंड आईटी विभाग के अध्यक्ष डॉ. विवेक कुमार गुप्ता, डॉ. अजय कुमार तिवारी तथा सभी प्राध्यापकों ने किया।

इसे भी पढ़ें- Science Exhibition: विज्ञान प्रदर्शनी में युवा वैज्ञानिकों ने लिखी भविष्य की इबारत

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?