Home » शिक्षा » Scholarship Application: छात्रवृत्ति आवेदन में कमी के चलते 69 फार्म निरस्त, छुट्टी के दिन भी खुलेगा कार्यालय

Scholarship Application: छात्रवृत्ति आवेदन में कमी के चलते 69 फार्म निरस्त, छुट्टी के दिन भी खुलेगा कार्यालय

News Portal Development Companies In India
Scholarship Application
  • सर्वर हुआ फेल, छात्रवृत्ति आवेदन सत्यापन निस्तारण में बनी बाधा

अमेठी। Scholarship Application: धन की कमी से छात्र छात्राओं की पढ़ाई बाधित न हो इसके लिए सरकार छात्रवृत्ति के जरिए आर्थिक सहायता उपलब्ध करा रही है, लेकिन सर्वर फेल होने के चलते छात्रों द्वारा किए गए आवेदन का सत्यापन व निस्तारण में दिक्कत आई। वहीं आवेदन फार्म में कमी के चलते 69 फार्म निरस्त हुए हैं।  समय से काम पूरा  होने की वजह से छुट्टी के दिन भी कार्यालय खोलेगा।

इसे भी पढ़ें- Rahul Gandhi Birthday: अमेठी में धूमधाम से मनाया गया राहुल गांधी का 55वां जन्मदिन

सुधार का मौका दिया

Scholarship Application

जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी विकास मौर्य ने बताया कि कक्षा 11-12,पोस्ट मैट्रिक इंस्टीट्यूट व प्री मैट्रिक कक्षा 9-10 में कुल 4918 पंजीकरण किया गया है। 7485 ने फार्म भरकर सेव किया है। 2954 आवेदन तत्काल सम्मिट नहीं हो पाते हैं। इसमें तीन दिन का समय लगता है, तभी फाइनल समिट कर पाते हैं। इस बीच आवेदन में जो गलतियां होती हैं उनमें सुधार का मौका दिया जाता है।

2080 आवेदन पंजीकृत

6055 आवेदन विद्यालयों की लॉगिन पर प्रदर्शित हो रहा है। वहीं 3530 आवेदकों ने ऑनलाइन के बाद हार्ड कॉपी देने पर सम्मिट होता है। अब तक 2881 आवेदन का सत्यापन हुआ है। वहीं आवेदन में कमी के चलते 36 फार्म निरस्त कर दिए गये हैं। 875 आवेदन अग्रसारित किए गए हैं। जिला समाज कल्याण अधिकारी नलिन राज ने बताया कि सामान्य वर्ग के 2080 आवेदन पंजीकरण हुए हैं।

13 आवेदन निरस्त

2929 फार्म सेव हुए हैं। 1161 आवेदन में कमी होने पर सुधार के लिए तीन दिन बाद फाइनल सम्मिट हो पाते हैं। 2356 आवेदन कालेज की लॉगिन पर दिखाई देता है। 14 सौ आवेदन छात्रों द्वारा हार्ड कॉपी जमा करने पर सम्मिट होता है। 1163 आवेदनों का सत्यापन हुआ है। फार्म में गलती या कमी के चलते 13 आवेदन निरस्त हुए हैं। 436 अग्रसारित हुए हैं। इसी प्रकार अनुसूचित जाति के 2953 पंजीकरण,4304 फार्म सेव,1672 संशोधन के बाद सम्मिट, 3386 कालेज की लॉगिन पर दिखाई दे रहा है।

आज खुलेगा कार्यालय

1861 छात्रों द्वारा हार्ड कॉपी देने पर सम्मिट,1454 का विद्यालय द्वारा सत्यापन किया गया है। फार्म में कमी के चलते 20 फार्म निरस्त हुआ है। 432 आवेदनों का अग्रसारण किया गया है। अधिकारी द्वय ने बताया कि अधिक भर के कारण सर्वर फेल होने के चलते काम में बाधा आ गई है। उन्होंने बताया कि शासन द्वारा अतिरिक्त सर्वर लगाया जा रहा है। समय से काम पूरा करने के लिए रविवार को भी कार्यालय खुला रहेगा। जिससे छात्रों को सरकार की योजना का लाभ मिल सके।

 

इसे भी पढ़ें- Nursing Conferences: अमेठी के इंदिरा गांधी नर्सिंग कॉलेज में आयोजित हुआ अंतर्राष्ट्रीय नर्सिंग सम्मेलन

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?