Home » शिक्षा » Hindi Diwas: ‘विरासत में मिली है हमारी मातृभाषा हिन्दी’

Hindi Diwas: ‘विरासत में मिली है हमारी मातृभाषा हिन्दी’

News Portal Development Companies In India
Hindi Diwas

अम्बिकापुर। Hindi Diwas: हिन्दी हमारी मातृभाषा है जो हमें विरासत में मिली है। हिन्दी का प्रचार, प्रसार करना हमारा दायित्व है। यह बातें शनिवार को श्री साई बाबा आदर्श महाविद्यालय में कला एवं समाज विज्ञान विभाग के तत्वावधान में आयोजित हिन्दी दिवस कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि कवि श्याम कश्यप बेचैन ने कही। उन्होंने युवाओं को हिन्दी के लिए आह्वान करते हुए तुकबंदी की सवैया और छंद सुनाये।

इसे भी पढ़ें- Alumni Meet: विद्यार्थियों की कामयाबी हमें प्रेरित करती है : इंगोले

हिन्दी के पास है शब्दों का भंडार

Hindi Diwas

इससे पहले अतिथियों ने मां सरस्वती, श्री साई नाथ और स्वामी विवेकानन्द की तस्वीर पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अतिथियों का स्वागत करते हुए प्राचार्य डॉ. राजेश श्रीवास्तव ने कहा कि हिन्दी की वर्णमाला वैज्ञानिक है और इसमें 53 वर्ण शामिल हैं। भारतीय भाषाओं की जननी संस्कृत है जो विज्ञान सम्मत है। उन्होंने कहा कि भाषा की समृद्धि शब्दों के उपयोग और स्थान पर निर्भर है। हिन्दी के पास शब्दों का भंडार पर्याप्त है।

हिन्दी को प्रोत्साहित करना चाहिए

Hindi Diwas

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए शासी निकाय के सचिव अजय कुमार इंगोले ने राष्ट्रीय हिन्दी दिवस की बधाई देते हुए कहा कि हमें गर्व है कि हम विश्व की तीसरी सबसे अधिक लोगों द्वारा बोली जानी वाली भाषा परिवार के नागरिक है। हमें हिन्दी को प्रोत्साहित करना चाहिए लेकिन बहुभाषी होना अपनी गुणवत्ता को बढ़ाता है। उन्होंने हिन्दी के वैश्विक परिवेश से अवगत कराया।

प्रमाण पत्र दिया

Hindi Diwas

इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के नव प्रवेशी कार्यकर्ताओं को सेवा भाव और दायित्वों से अवगत कराया गया। अतिथियों ने एनएसएस के कार्यकर्ताओं को बी प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि श्याम कश्यप बेचैन को शाल, श्रीफल और स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का संचालन सहायक प्राध्यापक देवेन्द्र दास सोनवानी ने किया। आभार प्रकट करते हुए कला एवं समाज विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ. आर.एन शर्मा ने कहा कि भाषा साहित्य में जीवन है और कवितायें उमंग पैदा करती हैं। इस अवसर पर सभी प्राध्यापक और विद्यार्थी उपस्थित रहे।

 

इसे भी पढ़ें- Rajat Mahotsav 2025: सभी को साक्षर बनाना हमारा दायित्व- डॉ. राजेश

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?