
-
प्राचार्य ने दिलायी राष्ट्रीय एकता की शपथ
अम्बिकापुर। National Unity Day: श्री साई बाबा आदर्श स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शुक्रवार को सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य पर राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए प्राचार्य डॉ. राजेश श्रीवास्तव, प्राध्यापक और विद्यार्थियों ने लौह पुरूष की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया।
इसे भी पढ़ें-Deepotsav 2025: ज्योति पर्व पर धमाके के साथ दिखी आतिशबाजी की लड़ियां
स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के बारे में बताया

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए डॉ. श्रीवास्तव ने कहा कि आज भारत की एकता और अखंडता कायम है तो इसके लिए सबसे बड़ा योगदान सरदार पटेल का है।

उन्होंने कहा कि आजादी के पहले और उसके बाद रियासतों के एकीकरण में पटेल ने महती भूमिका निभाई। अंग्रेज, पुर्तगाली और फ्रांसीसियों के शासन से बाहर निकाल कर एक भारत बनाया। उन्होंने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के बारे में बताया।

इस अवसर पर डॉ. श्रीवास्तव ने सभी प्राध्यापक और विद्यार्थियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलायी। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी देवेंद्र दास सोनवानी, स्वीप नोडल अधिकारी डॉ. अजय कुमार तिवारी के साथ सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे।
इसे भी पढ़ें- Table Tennis Competition: टेबल टेनिस में साई कॉलेज ने दर्ज की खिताबी जीत









Users Today : 125

