Home » शिक्षा » World AIDS Day: जानकारी और सावधानी ही बचाव है- शैलेंद्र

World AIDS Day: जानकारी और सावधानी ही बचाव है- शैलेंद्र

News Portal Development Companies In India
World AIDS Day
  • साई कॉलेज में मना विश्व एड्स दिवस

अम्बिकापुर। World AIDS Day: एड्स जानलेवा बीमारी है और इसका कोई ईलाज नहीं है। सावधानी से सुरक्षा की जा सकती है। यह बातें सोमवार को श्री साई बाबा आदर्श स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य पर यूथ रेडक्रॉस, राष्ट्रीय सेवा योजना एवं सोशल वर्क कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जिला नोडल अधिकारी डा. शैलेन्द्र गुप्ता ने कही।

इसे भी पढ़ें- प्राचार्य ने दिलायी छात्रसंघ प्रभारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ

सामान्य जीवन जी सकता है संक्रमित व्यक्ति 

World AIDS Day

उन्होंने कहा कि एचआईवी एक संक्रमण है जो वायरस से फैलता है। इस संक्रमण को रोकना और बचना ही हमारा लक्ष्य होना चाहिए। उन्होंने कहा कि संक्रमित व्यक्ति के साथ सामान्य जीवन जिया जा सकता है। असुरक्षित यौन सम्बन्ध, संक्रमित रक्त, नशे के लिए इस्तेमाल की जाने वाली सीरिंज से बचना होगा।

बचाव ही एकमात्र उपाय

World AIDS Day

कार्यक्रम के दौरान अतिथियों को स्वागत करते हुए कला एवं सामाजिक विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ. आर.एन शर्मा ने कहा कि बचाव ही एकमात्र उपाय है। संयमित दिनचर्या को अपनाकर इस बीमारी से बच सकते हैं। हमे ना सिर्फ स्वयं को इससे बचाना है बल्कि लोगों को भी जागरूक करना है।

जागरूक करने का दिया संदेश 

World AIDS Day

इस अवसर यूथ रेडक्रॉस सोसायटी, राष्ट्रीय सेवा योजना, स्वीप केकार्यकर्ताओं के साथ महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने रैली निकाली, जिसमें बीमारी से बचने और लोगों को जागरूक करने का संदेश दिया गया। यह रैली महाविद्यालय प्रांगण से प्रारम्भ डिगमा, गांधीनगर होते हुए कॉलेज पहुंच सभा के रूप में परिणत हो गयी।

इस अवसर यूथ रेडक्रॉस प्रभारी डॉ. एलपी गुप्ता, राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी देवेंद्र दास सोनवानी, स्वीप नोडल डॉ. अजय कुमार तिवारी, सोशल वर्क कमेटी प्रभारी रौनक निशा, चांदनी व्यापारी, सोनाली गोस्वामी, अभिषेक कुमार के साथ सभी प्राध्यापक और विद्यार्थियों ने सहभागिता की। कार्यक्रम के दौरान जिला चिकित्सालय की टीम उपस्थित रही।

 

इसे भी पढ़ें- Gender Issues Club: एक ही सिक्के के दो पहलू हैं महिला और पुरूष: शिल्पा

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?