
अम्बिकापुर। Ramanujan Jayanti: श्री साई बाबा आदर्श स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सोमवार को गणित विभाग और साइंस क्लब के तत्वावधान में श्रीनिवास रामानुजन के जन्म दिवस के उपलक्ष्य पर राष्ट्रीय गणित दिवस मनाया गया। राष्ट्रीय गणित दिवस की थीम मैथमेटिक्स आर्ट एंड क्रिएटिविटी को लक्ष्य परिचर्चा आयोजित हुई।
इसे भी पढ़ें- NSS Camp: अलविदा थोर…; फिर मिलेंगे के वादे के साथ विदा हुए शिविरार्थी
रामानुजन के योगदान से अवगत कराया

प्रभारी प्राचार्य और फिजिकल साइंस विभाग के अध्यक्ष डॉ. शैलेष देवांगन ने श्रीनिवास रामानुजन की तस्वीर पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के दौरान सहायक प्राध्यापक चांदनी व्यापारी ने रामानुजन के गणितीय योगदान से सभी को अवगत कराया। सहायक प्राध्यापक दीपक तिवारी ने फेबोनिक श्रृंखला के बारे में बताया।
उन्होंने प्रकृति के साथ गणित की साम्यता से अवगत कराया। कार्यक्रम के दौरान सहायक प्राध्यापक रेखा हलदार, विभा तिवारी, कंचन साहू तथा सभी प्राध्यापक और विद्यार्थी उपस्थित रहे।
इसे भी पढ़ें- Health Camp: कैंप में ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच कर दवाएं वितरित की गईं









Users Today : 110

